• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India England test match
Written By
Last Updated : रविवार, 20 नवंबर 2016 (17:15 IST)

विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत जीत की ओर अग्रसर

विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत जीत की ओर अग्रसर - India England test match
विशाखापत्तनम। भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड के सामने जीत के लिए  405 रन का बड़ा लक्ष्य रखने के साथ दिन का खेल पूरा होने तक मेहमान टीम के दोनों ओपनरों को पैवेलियन भेज मैच पर शिकंजा कस दिया।  

भारत ने दूसरी पारी में 204 रन बनाने के साथ कुल 404 रन की बढ़त हासिल की और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 405 रन का लक्ष्य रखा। चौथे दिन का खेल पूरा होने तक लक्ष्य का पीछा कर रही मेहमान टीम ने 59.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं और वह जीत से अभी 318 रन पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं। 
        
ओपनर तथा कप्तान एलेस्टेयर कुक और हसीब हमीद ने संभलते हुए  पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़ डाले लेकिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हमीद को पगबाधा कर इस साझेदारी को तोड़ा। हमीद ने 144 गेंदों में तीन चौके लगाकर 25 रन बनाए। 
 
देर तक विकेट पर टिके रहने का प्रयास कर रहे कुक भी दिन का खेल पूरा होने से ठीक पहले 54 रन बनाकर अन्य स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद पर पगबाधा हो गए। कुक ने 188 गेंदों में चार चौके लगाए। अश्विन को 16 ओवर में 28 रन देकर एक और जडेजा को 22.2 ओवर में 25 रन पर एक विकेट मिला।
 
इससे पहले दिन की शुरुआत में विराट कोहली (81) की कप्तानी पारी से भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 405 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। इंग्लैंड के गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और आदिल राशिद ने चार-चार विकेट लेकर भारत की दूसरी पारी को लंच से पहले 63.1 ओवर में 204 रन के स्कोर पर समेट दिया। लेकिन पहली पारी में मिली 200 रन की बढ़त के आधार पर भारत ने अपनी कुल बढ़त को 404 रन पहुंचा मेहमान टीम के सामने मुश्किल स्थिति पैदा कर दी।
                    
भारत ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कल के 98 रन पर तीन विकेट से की थी। उस समय विराट कोहली 56 और अजिंक्या रहाणे 22 रन बनाकर क्रीज पर थे। विराट ने अपने स्कोर में 25 रन का इजाफा और किया तथा 109 गेंदों में आठ चौके लगाकर 81 रन की पारी खेली। भारतीय कप्तान का यह टेस्ट में 13वां अर्धशतक भी है। वह पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले अकेले बल्लेबाज रहे जबकि बाकी खिलाड़ियों ने निराश किया।
                     
रहाणे कल के अपने स्कोर में चार रन ही जोड़ पाए थे कि ब्रॉड ने उन्हें आउट कर भारत को दिन का पहला झटका दिया। रहाणे ने 65 गेंदों में दो चौके लगाकर 26 रन बनाए। उन्होंने विराट के साथ चौथे विकेट के लिए 77 रन जोड़े।
 
रहाणे का चौथा विकेट 117 के स्कोर पर गिरा और उसके बाद भारत ने फिर लगातार अंतराल में अपने विकेट गंवाए। स्कोर में 10 रन का ही इजाफा हुआ था कि पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रविचंद्रन अश्विन मात्र सात रन बनाकर ब्रॉड  की गेंद पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा बैठे और भारत का पांचवां विकेट भी सस्ते में गिर गया।
                 
30 वर्षीय इंग्लैंड के मध्यम तेज गेंदबाज ब्रॉड ने अश्विन को आउट कर पारी में अपना चौथा विकेट भी हासिल किया।  उन्होंने इससे पहले दोनों ओपनरों मुरली विजय (3) और लोकेश राहुल (10) को भी आउट किया था जबकि चौथे दिन सुबह के सत्र में उन्होंने रहाणे और अश्विन के अहम विकेट निकाले। निचले क्रम में अहम बल्लेबाज साबित होने वाले और पहली पारी के अर्धशतकधारी अश्विन ने 12 गेंदों में एक चौका लगाया।
                   
भारत इस झटके से उबर पाता की विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा दो रन बनाकर स्पिनर राशिद की गेंद पर पगबाधा हो गए और छठा विकेट भी सस्ते में गिर गया। हालांकि एक छोर पर विराट टिके रहे और उन्होंने हमेशा की तरह अहम स्थिति में अपनी कप्तानी पारी जारी रखी। इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा विराट का अहम विकेट भी राशिद के खाते में आया।
 
इंग्लिश स्पिनर राशिद की गेंद को खेलने का प्रयास कर रहे विराट के बल्ले से गेंद एज से लगकर स्टोक्स के हाथों में पहुंची जिन्होंने जबरदस्त तरीके से इस कैच को लपका और सातवां और अहम विकेट 151 के स्कोर पर गिर गया। निचले क्रम के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने 24 गेंदों में एक चौका लगाकर 14 रन बनाए और राशिद ने उन्हें मोइन अली के हाथों कैच कराकर अपना तीसरा विकेट हासिल किया जबकि शमी को नौवें बल्लेबाज के रूप में शून्य पर आउट कर अपने चार विकेट पूरे किए।
          
लेकिन फिर जयंत यादव और मोहम्मद शमी ने 10वें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 42 रन की साझेदारी कर भारत को 200 के पार पहुंचाने में मदद की। शमी ने 22 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाकर 19 रन बनाए जबकि जयंत ने 59 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 27 रन का योगदान दिया। शमी को अली ने आखिरी बल्लेबाज के रूप में बेयरस्टो की मदद से स्टम्प्स करा भारत की दूसरी पारी समेट दी।
                                
इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड ने 14 ओवरों में 33 रन देकर चार विकेट और राशिद ने 24 ओवर में 82 रन देकर चार विकेट हासिल किए। जेम्स एंडरसन ने 15 ओवर में 33 रन पर एक और मोइन अली ने 3.1 ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया। इंग्लिश स्पिनर राशिद ने तीसरी बार पारी में चार विकेट लिये हैं जबकि ब्राड ने किसी टेस्ट की पारी में 14वीं बार चार विकेट हासिल किए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
निकाह में तीसरी बार हो सकता हूं भाग्यशाली : इमरान खान