शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian team under pressure, praised Indian bowlers
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (18:53 IST)

ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में, भारतीय गेंदबाजों को सराहा

ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में, भारतीय गेंदबाजों को सराहा - Australian team under pressure, praised Indian bowlers
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नुस लाबुशेन ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन 'नई योजना' के साथ गेंदबाजी करने पर भारतीय गेंदबाजों की सराहना करते हुए शनिवार को यहां कहा कि उनकी टीम पहली पारी में दबाव में आ गई थी।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (56 रन पर 4 विकेट) और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (35 रन पर 3 विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 195 रन पर समेट दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट पर 36 रन बना लिए थे।

इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लाबुशेन (132 गेंद में 48 रन) ने मैच के बाद कहा, निश्चित रूप से हम बेहतर कर सकते थे। हमारे तीन बल्लेबाज ऐसे आउट हुए जिन्हें शायद आउट नहीं होना चाहिए था।

उन्होंने कहा, वे सीधी लाईन-लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे थे। गेंदबाज रन रोकने के लिए नई योजना के साथ आए थे और दबाव बनाने में सफल रहे।इस 22 साल के बल्लेबाज ने कहा, मैंने लगभग 130 गेंदों का सामना किया। हमने एक बल्लेबाजी इकाई की तरह इस चुनौती का सामना किया और हमें यह पसंद है।

उन्होंने कहा, यह जरूरी नहीं कि सभी छह बल्लेबाज हर बार रन बनाए, कई बार एक या दो बल्लेबाज ही काफी होते है।उन्होंने कहा, मैं हूं या कोई और बल्लेबाजी इकाई की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि बड़ा स्कोर बने।

अश्विन के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के संघर्ष करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, लोग नई योजना के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं जैसे कि लेग में क्षेत्ररक्षक रखकर सीधी गेंदबाजी करना। हम उन्हें समझने और सीखने की कोशिश कर रहे हैं। यह इसका समाधान है। बल्लेबाजी समूह के रूप में हम हमेशा सीखने की कोशिश करते हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सुनील गावस्कर ने कहा- शानदार हैं अजिंक्य रहाणे, लेकिन...