• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian pace battery added as reserve in Big Bash league
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (14:02 IST)

क्या BGT के बीच में ही Big Bash League में खेलेगी कंगारू pace battery?

कमिंस, स्टार्क और हेज़लवुड ने बीबीएल में पूरक खिलाड़ियों के रूप में अनुबंध किया

क्या BGT के बीच में ही Big Bash League में खेलेगी कंगारू pace battery? - Australian pace battery added as reserve in Big Bash league
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस तथा उनके साथी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाली बिग बैश लीग (BBL) के लिए पूरक खिलाड़ियों के रूप में अनुबंध किया है।

कमिंस, स्टार्क और हेज़लवुड ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण पिछले सत्र में इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया था लेकिन इस सत्र में उनके इस प्रमुख घरेलू टी20 प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावना है।

क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘हेजलवुड और स्टार्क ने लीग के मार्की पूरक खिलाड़ी के नियम के तहत सिडनी सिक्सर्स से जबकि कमिंस ने सिडनी थंडर्स के साथ अनुबंध किया है।’’

यह तीनों तेज गेंदबाज अभी भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में खेल रहे हैं जो पहले दो मैचों के बाद 1-1 से बराबरी पर है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम जनवरी के आखिर में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद चुनाव में देंगे रोहन जेटली को चुनौती