गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian Cricketers
Written By
Last Updated :सिडनी। , सोमवार, 3 जुलाई 2017 (09:50 IST)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका दौरे का करेंगे बहिष्कार

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका दौरे का करेंगे बहिष्कार - Australian Cricketers
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने फैसला किया है कि यदि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के  साथ नया वेतन समझौता नहीं होता है तो वे इस महीने बाद में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के 'ए' दौरे का बहिष्कार करेंगे। 
 
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने रविवार को यह घोषणा की। खिलाड़ियों की एक आपात बैठक सिडनी होटल में हुई जिसमें फैसला किया गया कि जिन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया है उनकी सोमवार को ब्रिस्बेन में बैठक  होगी और वे तभी दौरे पर जाएंगे जब नए समझौते पर हस्ताक्षर हो जाएंगे। पिछले  समझौता शुक्रवार रात को समाप्त हो गया था जिससे 230 प्रमुख क्रिकेटर बिना अनुबंध के हो गए हैं और उनका भविष्य लटक गया है। 
 
एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी एलिस्टेयर निकलसन ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे दौरे पर जाना नहीं चाहते हैं। खिलाड़ी अभी अपने कैंप में रहेंगे और हम उम्मीद करते हैं कि समझौते को लेकर कुछ प्रगति हो जाएगी। राजस्व बांटने के मुद्दे पर कोई न कोई पहल होनी चाहिए। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और उसके खिलाड़ियों के बीच पिछले 20 वर्ष से जो भुगतान प्रक्रिया चल रही थी उसे बोर्ड समाप्त कर नई प्रक्रिया लागू करना चाहता है जिसे लेकर खिलाड़ियों को आपत्ति है, वहीं राष्ट्रीय टीम में डेविड वॉर्नर सहित कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने एशेज  के दौरान हड़ताल करने तक की धमकी दी है।
 
हालांकि करार की समयसीमा के 30 जून को समाप्त होने के बावजूद जिन खिलाड़ियों को बोर्ड के साथ कई वर्षों का करार है उन्हें भुगतान जारी रहेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
होल्डर की घातक गेंदबाजी, वेस्ट इंडीज ने भारत को हराया