गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India West Indies cricket match
Written By
Last Updated :एंटिगा , सोमवार, 3 जुलाई 2017 (11:21 IST)

होल्डर की घातक गेंदबाजी, वेस्ट इंडीज ने भारत को हराया

होल्डर की घातक गेंदबाजी, वेस्ट इंडीज ने भारत को हराया - India West Indies cricket match
कप्तान जैसन होल्डर की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्ट इंडीज ने एक दिवसीय श्रृंखला के चौथे मैच में उलटफेर करते हुए रविवार को भारत को 11 रन से हरा दिया। होल्डर ने 9.4 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
 
189 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 178 रन पर सिमट गई। 5 मैचों की सीरीज में भारत अब भी 2-1 से आगे चल रहा है। भारतीय टीम में सबसे अधिक रन सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (60) और महेंद्र सिंह धोनी (54) ने बनाए।  सीमित ओवरों के बेस्ट फिनिशर के तौर पर जाने वाले धोनी 114 गेदों की पारी में सिर्फ एक चौका जड़ सके।
 
भारतीय टीम की ओर से अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की लेकिन धवन लगातार दूसरे मैच में जल्दी आउट हो गए। गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने तीसरे ओवर में जेसन होल्डर से कैच कराया। उन्होंने सात गेंदों में पांच रन बनाए। छठे ओवर में होल्डर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पेवेलियन भेज दिया। कोहली सिर्फ तीन रन बना सके।
 
चोटिल युवराज सिंह की जगह शामिल हुए दिनेश कार्तिक का भी बल्ला नहीं चला और 13वें ओवर में जोसेफ ने दिनेश कार्तिक (2) को कीपर के हाथों कैच करा दिया।  47 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद रहाणे का साथ देने आए पूर्व कप्तान धोनी ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 54 रन की साझेदारी को देवेंद्र बिशू ने रहाणे चलता किया। रहाणे ने डीआरएस का सहारा लिया, लेकिन वहां भी आउट दे दिए गए।              
 
रहाणे के आउट होने के बाद धोनी एक छोर पर डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का पतन जारी रहा। केदार जाधव दस रन बना कर एश्ले नर्स का शिकार बने तो वही रन गति को तेज करने के चक्कर में हार्दिक पांड्या होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए। 21 गेद में 20 रन की पारी में पांड्या ने एक छक्का और एक चौका लगाया। 
इसके बाद क्रिज पर आए जड़ेजा भी कुछ खास नहीं कर सके और होल्डर का तीसरा शिकार बने। आखिरी के दो ओवर में टीम को 16 रन की दरकार थी लेकिन 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर विलियम्स ने धोनी का विकेट लेकर टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आखिरी ओवर में दो विकट लेकर होल्डर ने भारतीय पारी को समेट दिया।
 
इस से पहले भारत के तेज गेंदबाजों उमेश यादव और हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाकर वेस्ट इंडीज को चौथे वनडे में रविवार को 50 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन पर रोक दिया। यादव ने 10 ओवर में 36 रन पर तीन विकेट और पांड्या ने 10 ओवर में 40 रन पर तीन विकेट झटके।
 
वेस्ट इंडीज के लिए सरदर्द बन चुके चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 31 रन पर दो विकेट लेकर सीरीज में अपने विकेटों की संख्या आठ पहुंचा दी। इस मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह उतारे गए रवींद्र जडेजा को 48 रन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 33 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला।
 
वेस्ट इंडीज की टीम 57 रन की ठोस शुरुआत और 32 वें ओवर में दो विकेट पर 121 रन की अच्छी स्थिति के बाद लड़खड़ा गयी और 189 रन तक ही पहुंच सकी। विंडीज के आखिरी पांच विकेट तो मात्र 30 रन जोड़ कर गिर गए।
 
ओपनर एविन लुइस और काइल होप सबसे ज्यादा 35 -35 रन बनाए। लुइस ने 60 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाए जबकि होप ने 63 गेंदों में चार चौके लगाए। शाई होप ने 39 गेंदों पर 25 रन में एक चौका लगाया। रोस्टन चेज ने 34 गेंदों पर 24 रन और जैसन मोहम्मद ने 33 गेंदों पर 20 रन बनाए। कप्तान जैसन होल्डर ने 11 रन और नौंवें नंबर के बल्लेबाज देवेंद्र बिशू ने 15 रन का योगदान दिया।
 
भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम 10 ओवरों में काफी कसी गेंदबाजी की। 41 वें ओवर में विंडीज का स्कोर 161 रन था जो 50 ओवर की समाप्ति तक 189 रन तक ही पहुंच सका। (वार्ता)