• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian captain happy after returning to Steve Smith's fantastic rhythm before the World Cup
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 मई 2019 (19:24 IST)

वर्ल्ड कप के पहले स्टीव स्मिथ के शानदार लय में लौटने से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान खुश

वर्ल्ड कप के पहले स्टीव स्मिथ के शानदार लय में लौटने से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान खुश - Australian captain happy after returning to Steve Smith's fantastic rhythm before the World Cup
मेलबोर्न। बॉल टेम्परिंग के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद स्टीव स्मिथ की शानदार वापसी से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि स्मिथ पुरानी लय में लौट आए हैं और उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि वह कभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर नहीं हुए थे। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप की तैयारियों में जोर शोर से जुटी हुई है और न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ अभ्यास मैचों की तीन मैचों की श्रृंखला में उसने 2-1 से जीत हासिल की। इस श्रृंखला में स्मिथ ने बेहतरीन पारियां खेलीं। 
 
स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग में इतना खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड एकादश के दो अभ्यास मैचों में नाबाद 89 और 91 रन की पारी खेली। फिंच ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, उनकी (स्मिथ) की टाइमिंग और लय फिर से वापस आ गयी है। 
 
उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि वह कभी टीम से गए ही नहीं थे। मुश्किल विकेट पर उनकी ड्राइव और फ्रंट फुट की टाइमिंग इतनी प्रभावशाली थी। 
 
फिंच इस बात से खुश हैं कि स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने प्रतिबंध के दौरान के समय का पूरा फायदा उठाया और कड़ी मेहनत जारी रखी। वॉर्नर ने आईपीएल में 692 रन जुटाए थे। उन्होंने कहा, ये दोनों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं और इनकी टीम में मौजूदगी अहम है।
ये भी पढ़ें
चतुर धोनी ने हवा का रुख 'चेक' करने के बाद ऋषभ पंत को आउट करवाया