शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia won the toss and elected to bowl against India
Written By
Last Updated : रविवार, 19 मार्च 2023 (13:29 IST)

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ किया गेंदबाजी का फैसला

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ किया गेंदबाजी का फैसला - Australia won the toss and elected to bowl against India
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने दो बदलाव किए हैं। रोहित शर्मा भारतीय टीम में वापस लौटे हैं और ईशान किशन को आराम दिया गया है।तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को आजमाया गया है।वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने कीपर जोश इंग्लिस को आराम देकर एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल की जगह पर नेथन एलिस को जगह दी गई है।


स्मिथ ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच थोड़ी अलग है। (बारिश के कारण) काफी देर कवर्स के नीचे रही है तो उम्मीद है कि गेंदबाजी में मदद करेगी। (पिछले मैच में) मध्य ओवरों में एक साझेदारी हमें बचा सकती है। इस तरह की पिचों पर खेलना हमारे लिये सीखने का अच्छा मौका है। ग्लेन मैक्सवेल की मांसपेशियों में खिंचाव है इसलिये उनकी जगह नेथन एलिस टीम में आये हैं। जॉश इंग्लिस की जगह एलेक्स कैरी वापस आ गये हैं।"
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "पिच लंबे समय से कवर के नीचे है, हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और देखना होगा कि हम कहां हैं। आप भारत के लिये जो भी मैच खेलते हैं वह दबाव वाला मैच होता है, इसलिए आपको शांत रहकर सही निर्णय लेना होता है। पिछली कुछ वनडे सीरीज में हमने शांत रहने की कोशिश की है। टीम में दो बदलाव हैं। ईशान बाहर गये हैं, उनकी जगह मैं टीम में वापस आ गया हूं। शार्दुल ठाकुर बाहर गये हैं और अक्षर पटेल ने उनकी जगह ली है।" उन्होंने कहा, "अगर हम टॉस जीतते तो मुझे लगा कि हम पहले गेंदबाजी करते हुए तीन स्पिनरों के साथ कुछ कर सकते हैं। मुझे लगता है कि गेंद दूसरी पारी में भी टर्न होगी। हम विश्व कप में तीन स्पिनरों के साथ जा सकते हैं, इसलिए हम इसे आजमाना चाहते हैं।"

भारतीय एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलियाई एकादश : ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टॉइनिस, शॉन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, ऐडम ज़ैम्पा।
ये भी पढ़ें
INDvsAUS मैच में लौटे कप्तान रोहित शर्मा, दोनों ही टीमों में हुए यह दो बदलाव