• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia game plan against India in Adelaide Test, Marcus Harris set to make his Test debut
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (15:17 IST)

टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का खतरनाक गेम प्लान, उप-कप्तान को बाहर कर लिया इस धाकड़ बल्लेबाज को...

टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का खतरनाक गेम प्लान, उप-कप्तान को बाहर कर लिया इस धाकड़ बल्लेबाज को... - Australia game plan against India in Adelaide Test, Marcus Harris set to make his Test debut
टीम इंडिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने उप-कप्तान मिचेल मार्श को बाहर बैठाया है। 
 
कप्तान टिम पेन ने इस रणनीति पर काम करते हुए धाकड़ बल्लेबाज मार्कस हैरिस को टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका दिया है। उल्लेखनीय है कि एडिलेड टेस्ट में जोश हेजलवुड उप-कप्तान होंगे। 
 
हैरिस के नाम ऑस्ट्रेलियाई फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 150 से ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड है। 18 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास मैच में 150 रनों की पारी खेलने वाले मार्कस हैरिस विक्टोरिया के लिए खेलते हैं और इन दिनों गजब की फॉर्म में है। हैरिस ने पिछले शेफील्ड शील्ड में 42 से ज्यादा के औसत से 1514 रन बनाए थे। मौजूदा सीजन में भी वे 87.40 के औसत से 437 रन बना चुके हैं। 
 
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और पैट कमिंस जैसे गेंदबाजों को रखा है और टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को उलझाने के लिए वहीं ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने भी टीम में अपनी जगह बनाई है। 
 
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मिचेल मार्श, नाथन लायन और जोश हेजलवुड (उप-कप्तान)।