मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vinod Kambli
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (17:19 IST)

विनोद कांबली की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतेगा भारत

विनोद कांबली की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतेगा भारत - Vinod Kambli
मुंबई। पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों के उपलब्ध नहीं रहने के कारण भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा।


विराट कोहली की शानदार फार्म से प्रभावित कांबली ने भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की और कहा कि वे रनों के भूखे हैं तथा मैदान पर अपना शत-प्रतिशत योगदान देते हैं। कांबली ने कहा, हमारी बहुत अच्छी संभावना है। हम इस श्रृंखला (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) को जीतने जा रहे हैं। उसके दो मुख्य बल्लेबाज (स्मिथ और वॉर्नर) नहीं खेलेंगे और इसका हमें पूरा फायदा उठाना चाहिए।

स्मिथ और वॉर्नर पर दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले के कारण एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ है। भारतीय टीम इस महीने ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर जाएगी, जहां वह तीन टी20, चार टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच एडिलेड में छह दिसंबर से खेला जाएगा।

कांबली ने युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की भी तारीफ की जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की। कांबली ने कहा, वे स्ट्रोक प्लेयर हैं और लगातार रन बनाना पसंद करते हैं। असल में उन्‍हें शॉट खेलना पसंद है। उनको यही सलाह है कि वे अपना नैसर्गिक खेल खेलें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हूपर ने मौजूदा कैरेबियाई खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा विंडीज क्रिकेटरों को देश के लिए खेलने में रूचि नहीं