बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-West Indies T20 match
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 नवंबर 2018 (17:27 IST)

भारत-वेस्‍टइंडीज टीमों का नवाबों के शहर में स्‍वागत, 24 साल बाद लखनऊ को मिली मेजबानी

भारत-वेस्‍टइंडीज टीमों का नवाबों के शहर में स्‍वागत, 24 साल बाद लखनऊ को मिली मेजबानी - India-West Indies T20 match
लखनऊ। भारत और वेस्टइंडीज की टीमों का दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए सोमवार को यहां पहुंचने पर पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश की राजधानी 24 साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रही है।


यह मैच मंगलवार को नवनिर्मित इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें दोपहर बाद करीब सवा 12 बजे अमौसी हवाई अडडे पर पहुंचीं और इसके तुरंत बाद अपने-अपने होटलों के लिए रवाना हो गई, जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। गोमती नगर स्थित हयात होटल में ठहरी भारतीय टीम का स्वागत रोली और टीका लगाकर तथा सफेद फूलों की माला देकर किया गया।

वेस्टइंडीज की टीम होटल ताज में ठहरी है और उसका भी पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने यहां पहुंचने के बाद आराम करने को तरजीह दी। भारत कोलकाता में पहला टी20 मैच पांच विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। (भाषा)