रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia defeats srilanka by six wickets in Women T20I World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (19:33 IST)

Women T20I World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

Women T20I World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया - Australia defeats srilanka by six wickets in Women T20I World Cup
AUSvsSL मेगन शूट (3 विकेट) और उसके बाद बेथ मूनी (नाबाद 43) रनों की शानदार की बदाैलत ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार महिला टी-20 विश्वकप के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका को हरा दिया है। मेगन शूट को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

94 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में उदेशिका प्रबोधनी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अलिसा हीली (4) को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद तीसरे ओवर में जॉर्जिया वेयरहम (3) पर रनआउट हुई। इस दौरान बेथ मूनी एक छोर थामे खड़ी रही और तेजी के साथ रन बनाती रही। उन्होंने एलिस पेरी के साथ चौथे विकेट के लिये 43 रन जोड़े।

पेरी (17) को सुगंधिका कुमारी ने बोल्ड आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। एश्ली गार्डनर (12) को इनोका रनावीरा ने आउट किया। बेथ मूनी ने 38 गेंदों में चार चौके लगाते हुये (नाबाद 43) रनों की पारी खेली। फीबी लिचफील्ड (9) रन पर नाबाद रही। ऑस्ट्रेलिया ने 14.2 ओवर में चार विकेट पर 94 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया।

श्रीलंका की ओर से उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रनावीरा और सुगंधिका कुमारी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 25 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। विश्मी गुणारत्ने (शून्य), कप्तान चमारी अटापट्टू (तीन) और कविशा दिलहारी (5) रन बनाकर आउट हुई। हालांकि इस दौरान हर्षिता समाराविक्रमा एक छोर थामे रहीं।

13वें ओवर में सोफी मोलिन्यू ने हर्षिता को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया। हर्षिता ने 35 गेंदों में (23) रन बनाये। अनुष्का संजीवनी(16), सुगंधिका कुमारी (शून्य) पर आउट हुई। दोनों को मेगन शूट ने आउट किया। जबकि हसिनी परेरा (2) जॉर्जिया वेयरहम का शिकार बनी। श्रीलंका के लिए नीलाक्षी डिसिल्वा ने (नाबाद 29) रनों की पारी खेली। इनोशी प्रियदर्शिनी (2) रन पर नाबाद रही।

श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के आगे खुलकर नहीं खेल सका। श्रीलंका निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 93 रन ही बना सकी।ऑस्ट्रेलिया की ओर मेगन शूट ने तीन विकेट लिये। सोफी मोलिन्यू को दो विकेट मिले। एश्ली गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी, दोनों टीमों में 1 बदलाव