अंपायर ने न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर को आउट नहीं दिया, INDvsNZ मैच में हुआ विवाद (Video)
INDvsNZन्यूजीलैंड की ऑलराउंडर एमेलिया कर को अंपायर ने भारत के खिलाफ एक जीवनदान दिया हालांकि अगली ही गेंद पर वह आउट हो गई। कर ने एक रन की जगह दूसरा रन लिया लेकिन कीपर द्वारा रन आउट नहीं माना गया क्योंकि अंपायर का मानना था कि ओवर खत्म होने का निर्देश दिया जा चुका है।
कप्तान सोफी डिवाइन (नाबाद 57) और जॉर्जिया प्लिमर (34) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को महिला टी-20 विश्वकप के चौथे मुकाबले में भारत को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर की सलामी जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिये 67 रन जोड़े। आठवें ओवर में अरुंधति रेड्डी ने सूजी बेट्स को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। सूजी बेट्स ने 24 गेंदों में 27 रन बनाये।
अगले ही ओवर में सोभना आशा ने जॉर्जिया प्लिमर को स्मृति के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। जॉर्जिया प्लिमर ने 23 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (34) रन बनाये। एमेलिया कर (14) और ब्रूक हैलिडे (16) रन बनाकर आउट हुई। कप्तान सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में सात चौके लगाते हुए (नाबाद 57) रन बनाये। मैडी ग्रीन (8) रन बनाकर नाबाद रही। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 160 का स्कोर खड़ा किया।
भारत की ओर से रेणुका सिंह ने दो विकेट लिये। अरुंधति रेड्डी और सोभना आशा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।