सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia cricket team, CA, Bangladesh tour, Bangladesh, BCB
Written By
Last Updated :मेलबर्न , गुरुवार, 28 अप्रैल 2016 (09:52 IST)

ऑस्ट्रेलिया अगले वर्ष कर सकता है बांग्लादेश का दौरा

ऑस्ट्रेलिया अगले वर्ष कर सकता है बांग्लादेश का दौरा - Australia cricket team, CA, Bangladesh tour, Bangladesh, BCB
मेलबर्न। विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले वर्ष दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए बांग्‍लादेश का दौरा कर सकती है। 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, टीम के बांग्‍लादेश दौरे को लेकर हमने बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से चर्चा की है। टीम के बांग्‍लादेश दौरे को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं और इस बात को बीसीबी भी भली भांति जानता है। पिछले बार सुरक्षा एक प्रमुख मुद्दा था लेकिन इस बार हम फिर से बांग्‍लादेश दौरा करने की योजना पर काम रहे हैं और हम भी यही चाहते हैं कि टीम वहां जाकर क्रिकेट खेले। 
 
बीसीबी के  मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, सीए के साथ चर्चा करने के बाद हम उनकी मेजबानी करने को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया अगले वर्ष बांग्‍लादेश दौरा करने को लेकर प्रतिबद्ध है। हम जल्द ही कार्यक्रम की घोषणा करेंगे इसके बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने गत वर्ष  अक्टूबर में सुरक्षा का हवाला देकर बांग्‍लादेश दौरा स्थगित कर दिया था। टीम गत वर्ष बांग्‍लादेश दौरे के लिए तैयार ही थी कि सीए ने टीम के बंगलादेश दौरे से दो दिन पहले ही सरकार की ओर से मिली सलाह के बाद टीम की रवानगी टाल दी थी।
 
उस समय बीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया को मनाने के लिए वीवीआईपी सुरक्षा देने का भी आश्वासन दिया था इसके बावजूद टीम बांग्‍लादेश नहीं आई। बाद में इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम ने भी सुरक्षा कारणों से विश्वकप से खुद को अलग रखा था। (वार्ता)