• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ऑस्ट्रेलिया की नजरें एशेज श्रृंखला पर, ट्रंप कार्ड साबित होंगे स्टीव स्मिथ
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 सितम्बर 2019 (17:10 IST)

ऑस्ट्रेलिया की नजरें एशेज श्रृंखला पर, ट्रंप कार्ड साबित होंगे स्टीव स्मिथ

Australia cricket team | ऑस्ट्रेलिया की नजरें एशेज श्रृंखला पर, ट्रंप कार्ड साबित होंगे स्टीव स्मिथ
लंदन। ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे टेस्ट के लिए गुरुवार को उतरेगी तो उसका लक्ष्य 2001 के बाद इंग्लैंड में पहली एशेज श्रृंखला जीतना होगा और शानदार फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ उसके ट्रंप कार्ड साबित होंगे। टिम पेन की टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड को हराकर 5 मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली। एक मैच बाकी रहते ऑस्ट्रेलिया ने एशेज अपने पास रखना सुनिश्चित कर लिया।

श्रृंखला में बराबरी के लिए विश्व कप विजेता इंग्लैंड को स्मिथ के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा, जो 5 पारियों में 134 से अधिक की औसत से 671 रन बना चुके हैं। गेंद से छेड़खानी प्रकरण में 1 साल का प्रतिबंध झेलने के बाद लौटे स्मिथ ने मैनचेस्टर में दोहरे शतक समेत 3 शतक और 2 अर्द्धशतक जमाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की ताकत उसकी तेज गेंदबाजी भी रही है। जोश हेजलवुड और दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज पैट कमिंस मिलकर 42 विकेट ले चुके हैं। दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज के टीम में होने से ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर की दिक्कतें भी कम हुई हैं। उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों से भी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें अनुभव हासिल करना होगा। हम खुशकिस्मत हैं कि स्टीव हमारी टीम में हैं। मैंने किसी को कभी ऐसे बल्लेबाजी करते नहीं देखा। युवा बल्लेबाजों को उसका अनुसरण करना होगा। दूसरी ओर 50 ओवरों का विश्व कप पहली बार जीतने वाली इंग्लैंड टीम श्रृंखला में बराबरी के इस आखिरी मौके को गंवाना नहीं चाहेगी।
टेस्ट क्रिकेट में विफलता के बाद जो रूट की टीम में स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं। निवृत्तमान कोच ट्रेवर बेलिस ने हालांकि उनका बचाव किया है। उन्होंने कहा कि वे किसी तरह से दबाव में नहीं हैं। उनसे कोई सवाल नहीं किए जा रहे हैं। हर किसी के करियर में ऐसा दौर आता है कि रन नहीं बनते लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

विश्व कप के स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम में हैं लेकिन उनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा। वे नहीं खेलते हैं तो सैम कुरेन या क्रिस वोक्स में से एक को जगह मिलेगी।
फोटो साभार : टि्वटर
ये भी पढ़ें
यूरो क्वालीफाइंग में फ्रांस, इंग्लैंड और पुर्तगाल जीते, रोनाल्डो ने दागे 4 गोल