शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Atherton told journalists around the world, love the game and write good stories
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (19:56 IST)

आर्थटन ने दुनिया भर के पत्रकारों से कहा, खेल से प्यार करो और अच्छे किस्से लिखो

Former England captain Michael Atherton
नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन ने दुनिया भर के खेल पत्रकारों को संदेश दिया है कि खेल से प्यार करो और क्रिकेट के बारे में अच्छे किस्से लिखते रहो। एक खिलाड़ी के तौर पर संन्यास लेने के बाद आर्थटन ने कमेंट्री करना शुरू किया और खेल के बारे में लिखते हैं। 
 
हाल ही में उनके पाकिस्तान दौरे के बाद पीसीबी द्वारा जारी पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, ‘मैं अभी भी मानता हूं कि यह सब अच्छी किस्सागोई की बात है। मुझे आंकड़े और तकनीक पता है और वह काफी महत्वपूर्ण है।’  
 
उन्होंने कहा, ‘किस्से कहना पत्रकारों, प्रसारकों, डाक्यूमेंट्री बनाने वालों और कमेंटेटरों की खूबी है। इस महान खेल से जुड़े अच्छे किस्से सुनाओ।’ आर्थटन ने कहा कि एक पत्रकार के तौर पर वह हमेशा टीमों और खिलाड़ियों की आलोचना नहीं करते। 
 
‘द टाइम्स’ के मुख्य क्रिकेट संवाददाता आर्थटन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरा काम आलोचना करना है। हमारा काम ईमानदारी से सच बोलना है। खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति जरूरी है क्योंकि यह नहीं भूलना चाहिए कि खेल कितना कठिन है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे शीर्ष निशानेबाज