• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Asia Cup 2018 Mystery Pakistani girl takes social media by storm for 'consistent' appearance
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (16:38 IST)

एशिया कप में भारत-पाक मैच में रहस्यमयी हसीना ने बनाया सबको दीवाना, सोशल मीडिया पर आया तूफान

India-Pakistan match
एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की हार से ज्यादा एक मिस्ट्री गर्ल की चर्चा रही है। सोशल मीडिया पर यह खूबसूरत हसीना छाई रही।

इस खूबसूरत हसीना का इतना क्रेज रहा कि कोई बार-बार टीवी पर इस महिला को दिखाने के लिए (भीड़ में तलाश लेने के लिए) उस कैमरामैन को शुभकामना दे रहा है तो कोई नए-नए मीम बना रहा है।

सोशल मीडिया पर सनसनी बन चुकी इस हसीना के बारे में हर कोई जानना चाहता है।
ये भी पढ़ें
जेमिमा-अनुजा के अर्द्धशतक, भारत ने जीती सीरीज