सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. congress Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh Hitler
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (14:28 IST)

छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमनसिंह अब बने हिटलर

छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमनसिंह अब बने हिटलर - congress Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh Hitler
रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जमकर शुरू हो गया है। सत्ता पक्ष हो या फिर विपक्ष, कोई भी एक-दूसरे पर हमले करने में पीछे नहीं हट रहा है। इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने हमलावर अंदाज में सोशल मीडिया पर रमनसिंह का फोटो शेयर किया, जिसमें वे हिटलर की तरह दिख रहे हैं। 
 
कांग्रेस ने ट्‍वीट कर रमन पर हमला करते हुए कहा कि क्या अपनी आवाज उठाना अपराध है? राज्य रमनसिंह सरकार हिटलरशाही अपना रही है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठीचार्ज क्यों? क्या राज्य सरकार डर गई है?  
 
एक अन्य ट्‍वीट में कांग्रेस ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हिटलर डॉ. रमनसिंह की तानाशाही का जवाब अब इस प्रदेश की संघर्षवान जनता देगी। जनता पर बरसाई गई हर एक लाठी का जवाब मिलेगा। और हां... प्रकृति की लाठी में आवाज नहीं होती।
 
कांग्रेस की ओर से एक और ट्‍वीट किया गया, जिसमें कहा गया कि जब आधुनिक भारत में छत्तीसगढ़ का राजनीतिक इतिहास लिखा जाएगा, तब रमनसिंह का नाम एक डरपोक तानाशाह के रूप में 'काले' अक्षरों में अंकित होगा। 18 सितंबर 2018 का दिन सत्ताधारियों की कायरता के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
RSS की लोकसभा चुनाव पर नजर, मोहन भागवत के भाषण की 5 प्रमुख बातें