शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashwin surpasses anil kumble
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 मार्च 2023 (13:39 IST)

कंगारूओं के विकेट उड़ाने के मामले में अश्विन ने कुंबले को पीछे छोड़ा

कंगारूओं के विकेट उड़ाने के मामले में अश्विन ने कुंबले को पीछे छोड़ा - Ashwin surpasses anil kumble
भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अहमदाबाद टेस्ट में आस्ट्रेलिया के छह विकेट झटक कर हमवतन अनिल कुबंले को पीछे छोड़ दिया। अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं।
 
दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी अश्विन कुंबले से आगे निकल गए हैं। वह अब इन दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं। कुंबले ने 20 मैच की 38 पारियों में 111 विकेट लिए थे जबकि अश्विन ने 113 विकेट अपने नाम कर लिए।
आस्ट्रेलिया के 36 वर्षीय स्पिनर टॉड मर्फी को पगबाधा आउट करने के बाद अश्विन कुंबले के 111 विकेट से आगे निकल गए। अश्विन के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब 28.1 की औसत से 113 विकेट हो गए हैं, जिसमें उनके नाम सात बार पांच विकेट हैं।
 
अश्विन ने वैसे अपने टेस्ट करियर में 32वीं बार एक पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। वह सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में अनिल कुंबले उनसे आगे हैं, जिन्होंने 35 बार यह करिश्मा किया है। अश्विन ने भारतीय जमीन पर 26वीं बार एक पारी में पांच विकेट झटके। इसके साथ ही वह भारत में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मामले में भी उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे थोड़ा, जिन्होंने भारतीय जमीन पर 25 बार पारी में पांच विकेट झटके हैं।
 
अहमदाबाद की खराब सतह पर अश्विन भारत के गेंदबाजों में से एक थे। उन्होंने उस पिच पर छह विकेट चटकाए जहां भारत के लिए इसके बाद सर्वश्रेष्ठ प्रयास तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम है। शमी ने 134 रन देकर दो विकेट लिए थे।
पहली पारी में अपने 47.2 ओवरों के दौरान ऑफ स्पिनर ने बहुत अधिक विविधताएं नहीं आजमाईं। इसके बजाय, उन्होंने अपनी संभलकर गेंदबाजी और क्रिकेट के पहले दो दिनों में अनुशासनात्मक गेंदबाजी की। यह उनकी 1.92 की इकॉनमी दर में दिखा, जो भारत के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ था।
 
उनके विकटों में सेंचुरियन कैमरन ग्रीन का भी विकेट था, जो करियर की सर्वश्रेष्ठ 114 रन बनाने के बाद आउट हो गए। आस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज नाथन लियोन (34) और टॉड मर्फी (41) ने अपनी टीम के स्कोर को बड़ा करने में अहम योगदान दिया। ये दोनों खिलाडी भी अश्विन का शिकार बने।
ये भी पढ़ें
WIPL में RCB को मिली लगातार चौथी हार, यूपी ने 10 विकेटों से रौंदा