Team India से बाहर होकर गिर गया था सिराज का मनोबल, आशीष नेहरा ने किया कमाल
आत्मविश्वास जगाने के लिए नेहरा से बेहतर कोई कोच नहीं: सोलंकी
गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी का मानना है कि 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारत की सफेद गेंद वाली टीम से बाहर किए गए मोहम्मद सिराज के गिरते मनोबल को फिर से बढ़ाने में गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच आशीष नेहरा का बड़ा योगदान रहा है।
रॉयल चैलेंजस बेंगलुरु के पूर्व तेज गेंदबाज सिराज ने गुजरात टाइटन्स में अहम भूमिका निभाई है और टीम अभी आईपीएल 2025 अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है।सिराज टीम के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और पर्पल कैपधारी प्रसिद्ध कृष्णा से सिर्फ तीन विकेट पीछे हैं।सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 17 रन देकर चार विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
सोलंकी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि आशीष का बहुत बड़ा प्रभाव रहा है। जाहिर है, उनके बीच बहुत अच्छा संबंध है।
सिराज चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी जगह बनाने से चूक गए थे और उन्हें मेगा नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिलीज कर दिया था।
लेकिन गुजरात टाइटन्स ने उन पर भरोसा दिखाया और उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा।सोलंकी ने कहा, जहां तक आत्मविश्वास की बात है, मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरने के लिए आशीष नेहरा से बेहतर कोई कोच हो सकता है।
उन्होंने कहा, बेशक जहां तक इस दृष्टिकोण की बात है तो मैं थोड़ा पक्षपाती हो सकता हूं। इसलिए मैं इसे स्वीकार करूंगा। जब किसी को नहीं चुना जाता तो यह किसी भी क्रिकेटर के लिए निराशाजनक होता है। लेकिन उसे आशीष नेहरा के रूप में शानदार कोच मिला जिन्होंने प्रदर्शन के मामले में उसकी काफी मदद की।
(भाषा)