रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Arjun Award, BCCI, Jaspreet Bumrah, Mohammed Shami, Ravindra Jadeja, Poonam Yadav
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (18:02 IST)

बीसीसीआई ने बुमराह, शमी, जडेजा और पूनम को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की

बीसीसीआई ने बुमराह, शमी, जडेजा और पूनम को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की - Arjun Award, BCCI, Jaspreet Bumrah, Mohammed Shami, Ravindra Jadeja, Poonam Yadav
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवीन्द्र जडेजा तथा महिला क्रिकेटर पूनम यादव के नामों की प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड के लिए सिफारिश की। 
 
सर्वोच्च अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बोर्ड में क्रिकेट संचालन के महाप्रबंधक सबा करीम की उपस्थिति में इस पर चर्चा की। करीम ने चारों क्रिकेटरों के नामों की सिफारिश इस वर्ष के अर्जुन पुरस्कार के लिए की है। 
 
भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम तेज गेंदबाज बुमराह को 30 मई से होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा शमी भी पिछले काफी समय से भारत की सीमित ओवर  टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं। लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर जडेजा भी विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम का  हिस्सा हैं, वहीं महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूनम यादव के नाम की भी प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए सिफारिश  की गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ओसाका करियर के पहले क्ले कोर्ट सेमीफाइनल में, अब एनेट कोंटाविट से होगा मुकाबला