• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anurag Thakur BCCI test cricket
Written By
Last Modified: इंदौर , शनिवार, 8 अक्टूबर 2016 (11:59 IST)

टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाते रहेंगे : ठाकुर

टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाते रहेंगे : ठाकुर - Anurag Thakur BCCI test cricket
इंदौर। इंदौर में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच के आयोजन के प्रयोग को सही करार देते हुए बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाने का सिलसिला बरकरार रहेगा।
 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच की स्थानीय होलकर स्टेडियम में शुरुआत से ठीक पहले ठाकुर ने से कहा कि हमने टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाने की पहल की है। इस सिलसिले में इंदौर में टेस्ट मैच के आयोजन का प्रयोग सही साबित हुआ है। हम आगे भी टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाते रहेंगे। भारत-न्यूजीलैंड मैच मध्यप्रदेश के क्रिकेट इतिहास का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला है। 
 
बीसीसीआई प्रमुख ने इस मैच के आयोजन के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इंदौर में आयोजित पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच सफल रहेगा। एमपीसीए ने इसके आयोजन के लिए शानदार काम किया है। 
 
ठाकुर ने कहा कि हम इंदौर के दर्शकों का भी शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर खूब उत्साह दिखाया। बीसीसीआई की गत नवंबर में आयोजित वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) में इंदौर के साथ पुणे, राजकोट, विशाखापट्टनम, धर्मशाला और रांची को टेस्ट केंद्र का दर्जा प्रदान किया गया था। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
रोनाल्डो के 4 गोल से पुर्तगाल जीता