शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anil Kumble tips for 2nd T20 to Team India
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019 (07:26 IST)

मैच से पहले टीम इंडिया को कुंबले की सलाह, यह हो आज मैच में टीम का गेम प्लान

मैच से पहले टीम इंडिया को कुंबले की सलाह, यह हो आज मैच में टीम का गेम प्लान - Anil Kumble tips for 2nd T20 to Team India
मुंबई। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के बचे हुए 2 मैचों में भारत को 2 नियमित स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी आक्रमण में रखना चाहिए।

न्यूजीलैंड ने श्रृंखला के शुरुआती मैच में भारत को 80 रन से शिकस्त देकर 1-0 से बढ़त बना ली है। अब टीमें शुक्रवार को आकलैंड में ईडन पार्क में एक- दूसरे से भिड़ेंगी।
 
स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट डगआउट के विशेषज्ञ कुंबले ने कहा कि भारत को अपनी मजबूती के हिसाब से गेंदबाजी करनी चाहिए, जो पहले मैच के दौरान नहीं दिखाई दी। गेंदबाजी इकाई की अगुवाई अनुभवी गेंदबाज जैसे भुवनेश्वर (कुमार) को करनी चाहिए, जो स्विंग भी कर सकते हैं और पसंदीदा हालात में नई गेंद के साथ जल्दी विकेट भी झटक सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन कृणाल पंड्या की अन्य अनुभवी स्पिनरों के साथ जोड़ी बना सकता है। टीम बचे हुए मैचों में कृणाल पंड्या के साथ टीम में मौजूद अन्य अनुभवी स्पिनरों के साथ जोड़ी बनाने की कोशिश कर सकती है। भारत को आगामी मैचों में 2 नियमित स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ आक्रमण करना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IND vs NZ 2nd T-20 Live : न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को दिया 159 रनों का लक्ष्य