बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tim Seffert, World Cup cricket
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (10:10 IST)

टिम सीफर्ट ने कहा, विश्व कप में जगह बनाने को लेकर चिंतित नहीं...

Batsman Tim Seffert
वेलिंगटन। आक्रामक अर्धशतक के साथ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाने वाले सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने कहा है कि वह विश्व कप टीम में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं के बारे में सोचकर अपनी नींद नहीं गंवाने वाले।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 43 गेंद में 84 रन की पारी खेली, जिससे बुधवार को न्यूजीलैंड ने वेस्टपैक स्टेडियम में छह विकेट पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया था। उनके इस प्रदर्शन से विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड के पास 'विशेषज्ञ बैकअप विकेटकीपर' के रूप में एक और विकल्प आ गया है। सीफर्ट ने हालांकि कहा कि वे विश्व कप टीम में जगह बनाने को लेकर चिंतित नहीं हैं।

इस 24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की 80 रन की जीत के बाद कहा, मैं मैदान पर उतरता हूं और वही करता हूं जो मुझे करना है। अगर इससे मुझे टीम में जगह मिलती है तो यह शानदार है लेकिन अगर ऐसा नहीं भी होता है तो युवा होने के कारण मेरे पास समय है।

उन्होंने कहा, मुझे गलत मत समझिए, मैं इस विश्व कप में जगह बनाना चाहता हूं, अगर मैं ऐसा कर पाया तो शानदार होगा, यह सपना सच होना होगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐसी चीजें हैं जिन पर काम करने की जरूरत है और अगले विश्व कप को लक्ष्य बनाना होगा।

ब्रैंडन मैकुलम के प्रशंसक सीफर्ट ने कहा कि बड़े होते हुए उन्होंने इस पूर्व कप्तान को देखा है और उनके जैसा बनने की कोशिश की। उन्होंने कहा, हां, बेशक। अगर मैं यह कहता हूं कि बड़े होते हुए बाज (मैकुलम) मेरे हीरो में शामिल नहीं थे तो यह झूठ होगा। सीफर्ट ने अपनी पारी में 6 छक्के और 7 चौके मारे। इसमें स्विच हिट पर बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या पर मारा गया चौका भी शामिल है।
ये भी पढ़ें
विश्व कप में विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर कोच रवि शास्त्री ने कहा ये?