रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Angelo Perera hits two double centuries in one match
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (15:22 IST)

वर्ल्ड कप से पहले टीम को मिला धमाकेदार बल्लेबाज, एक ही मैच में ठोंक डाले 2 दोहरे शतक...

वर्ल्ड कप से पहले टीम को मिला धमाकेदार बल्लेबाज, एक ही मैच में ठोंक डाले 2 दोहरे शतक... - Angelo Perera hits two double centuries in one match
क्रिकेट के मैदान में अक्सर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड श्रीलंकाई बल्लेबाज ने धमाकेदार बल्लेबाजी करके बनाया है। बल्लेबाज एंजेलो परेरा ने अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाते हुए चार दिवसीय मैच में दो दोहरे शतक ठोक डाले। ऐसा क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 2 बार हुआ है।
 
श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो परेरा ने नॉन्डेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए चार दिवसीय मैच में दो दोहरे शतक बना डाले। एंजेलो परेरा ने प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ पहली पारी में 201 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने शानदार 231 रन बनाए। परेरा ने इंग्लैंड के ऑर्थर फैग के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। फैग ने 1938 में केंट की ओर से खेलते हुए एसेक्स के खिलाफ मैच में 244 और नाबाद 202 बनाए थे।
परेरा ने यह धमाकेदार पारी सारा ओवल मैदान पर खेली। परेरा ने इंटरनेशनल गेंदबाज धमिका प्रसाद और सचित्रा सेनानायके जैसे गेंदबाजों का सामना करते हुए उनकी खूब कुटाई की। श्रीलंका की ओर से जुलाई 2013 में डेब्यू करने वाले एंजेलो परेरा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन खास नहीं रहा है। इस कारण वे टीम के नियमित खिलाड़ी नहीं बन पाए। उन्होंने कुल चार मैच (8 रन, कोई विकेट नहीं) खेले। परेरा ने दो टी-20 इंटरनेशनल मैच (4 रन, कोई विकेट नहीं) खेले हैं।