17 वर्ष की उम्र में शतक लगाकर रचा इतिहास, बिना आउट हुए बनाए 232 रन
डबलिन। न्यूजीलैंड की 17 वर्षीय महिला क्रिकेटर एमेलिया केर ने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में (नाबाद 232 रन) बनाकर इतिहास रच दिया। एमेलिया वन-डे में दोहरा शतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर (पुरुष या महिला) हैं।
वे दोहरा शतक लगाने वाली बेलिंडा क्लार्क के बाद दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क का 21 साल पहले बनाया गया नाबाद 229 रनों का विश्व रिकॉर्ड (महिला क्रिकेट) भी तोड़ डाला। 16 दिसंबर, 1997 को क्लार्क ने डेनमार्क के खिलाफ 155 गेंदों में नाबाद 229 रनों की पारी खेली थी।
सलामी बल्लेबाज एमेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ तूफानी बैटिंग करते हुए सिर्फ 145 गेंदों में नाबाद 232 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 160 का रहा। उनके और कास्परेक (113) की सेंचुरी की बदौलत न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट पर 440 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इस टीम ने लगातार तीसरे मुकाबले में 400 से ज्यादा रन बटोरने का कारनामा किया है। इन दोनों के अलावा कीवी टीम के लिए ओपनर एमी स्टेर्थवेट ने 45 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। डबलिन में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
करियर का सिर्फ 20वां वनडे खेल रही केर ने मैच में काफी धीमी शुरुआत की। केर को अर्द्धशतक तक पहुंचने में 45 गेंदें लगीं, लेकिन चौके से अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अगले 50 रन सिर्फ 32 गेंदें खेलीं। 77 गेंद में चौके से उन्होंने शतक पूरा किया तो 102 गेंद में स्कोर 150 रनों के पार पहुंचा दिया। 134वीं गेंद पर चौका लगाकर 200 रनों का आंकड़ा छुआ। इस दौरान उन्हें दो जीवनदान भी मिले। केर के वन-डे करियर का यह पहला शतक है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 81 रन था।