मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Friendship Football Match, France Football Team, Ireland
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मई 2018 (12:29 IST)

मैत्री फुटबॉल मैच में फ्रांस ने आयरलैंड को 2-0 से हराया

Friendship Football Match
पेरिस। ओलिवर गिरोड और नेबिल फेकिर के गोल से फ्रांस ने आगामी विश्व कप की अपनी तैयारियों को पुख्ता करते हुए मैत्री फुटबॉल मैच में आयरलैंड को 2-0 से हराया। चेल्सी के स्ट्राइकर गिरोड और लियोन के कप्तान फेकिर दोनों ने पहले हॉफ में गोल दागे।


विश्व कप से पहले फ्रांस की टीम को अभी दो और मैत्री मैच खेलने हैं। फ्रांस की टीम शुक्रवार को नीस में इटली की मेजबानी करेगी, जबकि नौ जून को लियोन में अमेरिका से भिड़ेगी। फ्रांस को विश्व कप में अपना पहला मैच 16 जून को कजान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। (वार्ता)