गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. world cup football mexico
Written By
Last Modified: लास एंजीलिस , शनिवार, 26 मई 2018 (14:16 IST)

सिर्फ जीत के इरादे से विश्व कप में उतरेगा मैक्सिको : मोरेनो

सिर्फ जीत के इरादे से विश्व कप में उतरेगा मैक्सिको : मोरेनो - world cup football mexico
लास एंजीलिस। मैक्सिको के डिफेंडर हेक्टर मोरेनो का कहना है कि उनकी टीम अगले महीने रूस में होने वाले विश्व कप में सिर्फ फाइनल में पहुंचने और जीतने का लक्ष्य लेकर जा रही है।
 
रीयाल सोशिडाड के इस खिलाड़ी ने कहा कि हम विश्व कप में जीत के मकसद से ही जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सबसे अहम यह है कि जब हम स्वदेश लौटे तो कोई मलाल ना रहे। 
 
उन्होंने कहा कि हमें पता है कि हम खिताब के प्रबल दावेदारों में नहीं है। किसी को नहीं लगता कि मैक्सिको जीतेगा लेकिन हमारी टीम तैयार है। 
 
मैक्सिको को विश्व कप में ग्रुप एफ में जर्मनी, दक्षिण कोरिया और स्वीडन के साथ रखा गया है। इस बार भी लड़कियों ने अपना दबदबा कायम रखा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
11 करोड़ रुपए के मनीष पांडे को टीम ने बैठाया बेंच पर