रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Lionel Messi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मई 2018 (00:15 IST)

मैसी ने अर्जेंटीनी प्रशंसकों से कहा, हम सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं और दावेदार भी नहीं

मैसी ने अर्जेंटीनी प्रशंसकों से कहा, हम सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं और दावेदार भी नहीं - Lionel Messi
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मैसी ने अपने देशवासियों से विश्व कप की उम्मीदों को लेकर वास्तविकता में जीने की अपील करते हुए कहा कि रूस का दौरा करने वाली अन्य टीमें बेहतर हैं।
 
 
अर्जेंटीनी चैनल 13 को दिए गए साक्षात्कार में मैसी ने कहा कि लोगों को यह जानने की जरूरत है कि हम खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में रूस नहीं जा रहे हैं लेकिन हमारे पास अच्छे खिलाड़ियों को समूह है और हम तैयार हैं।
 
मैसी से पूछा गया कि क्या अर्जेंटीना विश्व कप जीत सकता है? उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा विश्वास है। मुझे इस टीम पर भरोसा है तथा हमारे पास प्रतिभाशाली और अनुभवी खिलाड़ी हैं। हम यह संदेश नहीं भेज सकते कि हम सर्वश्रेष्ठ हैं, क्योंकि यह सच नहीं है। कुछ टीमें हमसे बेहतर हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई ने सरकार से भारत-पाक श्रृंखला पर औपचारिक तौर पर नीति स्पष्ट करने को कहा