• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ajinkya Rahanes content with Kolkata hopes hanging by a thread
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 5 मई 2025 (16:16 IST)

डूबते कोलकाता को मिला तिनके का सहारा, क्या बोलो कप्तान रहाणे

1-2 रन से जीतने से काफी संतुष्टि मिलती है: अजिंक्य रहाणे

IPL
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मैच को एक रन से जीतकर खुश और राहत महसूस कर रहे कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रविवार को अपनी बल्लेबाजी इकाई की सराहना की।

इस जीत से केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद केकेआर ने आंद्रे रसेल के नाबाद 25 गेंदों पर 57 रनों के अलावा अंगकृष रघुवंशी (44), रहमानुल्लाह गुरबाज (35) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (30) के योगदान की बदौलत 4 विकेट पर 206 रन बनाए।

जीत के लिए 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम एक रन से पीछे रह गयी। टीम ने आठ विकेट पर 205 रन बनाये।रहाणे ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘यह वास्तव में करीबी मैच था लेकिन मैं इस परिणाम से खुश हूं। जब आप एक या दो रन से जीतते हैं, तो यह आपको बहुत संतुष्टि देता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गुरबाज और मेरे तथा अंगकृष और रसेल के बीच साझेदारी बहुत अच्छी रही। हम पावरप्ले में कड़ी मेहनत करना चाहते थे और उसके बाद पिच थोड़ी सूखी थी, इसलिए हम सातवें से 12वें ओवरों के बीच समझदारी से खेलना चाहते थे ताकि आखिरी ओवरों में हमारे बल्लेबाज आक्रामक तरीके से खेल सके।’’

उन्होंने क्षेत्ररक्षण के महत्व के बारे में पूछे जाने पर रहाणे ने कहा, ‘‘यह वास्तव में महत्वपूर्ण है, अगर आप मैदान पर 10-12 रन बचा सकते हैं तो यह बहुत अच्छा है। अगर आप कुछ अच्छे कैच पकड़ सकते हैं और रन आउट कर सकते हैं, तो इससे बहुत फर्क पड़ता है।’’

प्लेयर-ऑफ-द-मैच रसेल ने जीत का श्रेय टीम के प्रयास को दिया।रसेल ने कहा, ‘‘यह खिलाड़ियों का पूरा टीम प्रयास है। हम सभी इस खेल के महत्व को जानते हैं। हम आखिरी चार ओवरों में अपना सब कुछ झोंकना चाहते थे और हमने यहीं किया।’’

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने इस बात पर निराशा जताई की वह अपने मैच को पूरी तरह से खत्म नहीं कर पाये।उन्होंने कहा, ‘‘ मैं खुद के आउट होने से बहुत दुखी था। शायद मेरी तरफ से यह गलत अनुमान था, मुझे मैच को खत्म कर के आना चाहिये था। मुझे लगता है कि हमें आखिरी छह ओवरों में बेहतर विकल्प मिल सकते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसा मैदान है जहां छक्के लगते हैं, इसलिए मुझे पता था कि अगर मैं रुका रहा तो मेरे पास बाउंड्री लगाने का मौका होगा।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
सफेद गेंद में अव्वल टीम इंडिया, भारत ने ODI और T20I में शीर्ष स्थान बरकरार रखा