• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ajinkya Rahane to assist Virat Kohli in captaincy
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (21:13 IST)

इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी में रहाणे करेंगे कोहली की हर संभव मदद

इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी में रहाणे करेंगे कोहली की हर संभव मदद - Ajinkya Rahane to assist Virat Kohli in captaincy
चेन्नई: टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे में अपनी कप्तानी में टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले अजिंक्या रहाणे का कहना है कि उनका काम नियमित कप्तान विराट कोहली की मदद करना है।

 
रहाणे के नेतृत्व में हाल ही में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत मिली थी। लेकिन रहाणे का कहना है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से होने वाली भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कप्तान विराट की मदद करना चाहते हैं।
 
रहाणे ने बुधवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा, “मेरा काम पीछे रहकर कप्तान विराट की मदद करना है। मेरा काम अब आसान हो गया है। जब भी विराट मुझसे कुछ पूछेंगे तो मैं उन्हें बताऊंगा। विराट टीम के कप्तान हैं और वह पारिवारिक कारणों के चलते टीम से बाहर गए थे इसलिए मैंने ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी की थी।”
 
उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया दौरा अतीत था और हम वर्तमान में हैं। हमें इंग्लैंड टीम को कम नहीं समझना चाहिए जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी। हम बस अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं और किसी भी चीज को हल्के में नहीं रहे हैं।”
 
रहाणे ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया दौरा हमारे लिए काफी खास था। हमने जीत का आनंद लिया, विशेषकर ब्रिस्बेन की जीत का और जब हम स्वदेश लौटे तब भी हमने जीत का आनंद लिया। एडिलेड में हार के बाद हमने सीखा कि हमें किस तरह वापसी करनी है। ऑस्ट्रेलिया में जीत विशेष थी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इंग्लैंड को हल्के में ले रहे हैं। वह एक मजबूत टीम है।”
 
उपकप्तान ने कहा, “विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने में अब तीन-चार महीने शेष हैं। हमारा ध्यान वर्तमान सीरीज पर केंद्रित है। न्यूजीलैंड ने काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है और वह फाइनल में पहुंचने की हकदार है। हमारे लिए फिलहाल एक समय में एक मैच पर ध्यान देना जरुरी है।”

 
रहाणे ने हालांकि टीम संयोजन पर कुछ नहीं कहा लेकिन कहा है कि चेन्नई का मैदान स्पिनरों के लिए मददगार रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल टेस्ट पदार्पण कर सकते हैं, इस पर उन्होंने कहा, “हम गुरुवार को ट्रेनिंग करने के बाद टीम संयोजन पर कोई फैसला लेंगे। भारत में पिच स्पिनरों की मददगार होती है और हमें अपनी मजबूत कड़ी के साथ रहना चाहिए।”
 
रहाणे ने कहा, “हम मानसिक रुप से थके हुए नहीं है। हम सभी मानसिक रुप से मजबूत हैं। टीम में सभी एक परिवार के सदस्य हैं और एक दूसरे के संग का आनंद लेते हैं। हम टीम के कमरे में एक साथ समय व्यतीत करते हैं। यहां हमारा परिवार साथ है जो सबसे ज्यादा जरुरी है, इसलिए हम थके हुए नहीं है।”(वार्ता)
ये भी पढ़ें
इस एप्प पर युवाओं को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे सुरेश रैना