ऑस्ट्रेलिया के हर खिलाड़ी के लिए 'प्लान' है : अजिंक्य रहाणे
पुणे। भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया के हर खिलाड़ी के लिए अलग से योजना तैयार है और वे उसका खुलासा मैदान पर ही करेंगे।
रहाणे ने यहां सोमवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में कहा कि भारतीय टीम को अपनी जीत का भरोसा है और वह अपने विजयी क्रम को बनाए रखेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्टों की सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से शुरू होगा।
भारतीय बल्लेबाज ने बहुप्रतीक्षित सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करने को लेकर माना कि विपक्षी टीम दिमागी रूप से दबाव बनाने का प्रयास करती है लेकिन भारत भी इसके लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया मांइड गेम खेलने में माहिर है। वे मैदान पर जैसा खेलना चाहते हैं, वैसा कर सकते हैं लेकिन हम भी तैयार हैं। हमें पता है कि वे स्लेजिंग करते हैं। वे जो चाहे वैसा करें, यह उनकी रणनीति है।
रहाणे ने कहा कि हर टीम की अपनी रणनीति होती है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्लेजिंग या आक्रामकता के साथ खेलने की जो भी रणनीति चाहते हैं, वैसा कर सकते हैं लेकिन हम भी तैयार हैं। मैं आपको अपनी योजना नहीं बता सकता लेकिन इतना कहूंगा कि हमारे पास उनके हर खिलाड़ी के लिए अलग से योजना तैयार है और हम मैदान पर उन्हें दिखाएंगे। (वार्ता)