अफगान खिलाड़ी राशिद खान को मिले 4 करोड़
बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण की नीलामी में अफगानिस्तान के लेग ब्रेक स्पिनर राशिद खान और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अच्छी कीमत पाकर टी-20 टूर्नामेंट का हिस्सा बन गए हैं।
राशिद और नबी को गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है। 18 वर्षीय युवा राशिद को 4 करोड़ रुपए की भारी-भरकम और चौंकाने वाली कीमत मिली जबकि उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था। राशिद ने अब तक 18 वनडे में 286 रन और 31 विकेट लिए हैं। उन्होंने 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 63 रन बनाने के साथ साथ 31 विकेट भी झटके हैं।
हैदाराबाद ने राशिद के अलावा अफगानिस्तान के ही बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक गेंदबाज मोहम्मद नबी को उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। 32 वर्षीय नबी ने अब तक 72 वनडे में 1724 रन बनाने के अलावा 73 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने अब तक 52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 704 रन बनाने के अलावा 56 विकेट भी झटके हैं।
आईपीएल के 10वें संस्करण की नीलामी में इस बार पहली बार अफगानिस्तान के 5 खिलाड़ी उतरे जिनमें कप्तान असगर स्तानिकजई, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, राशिद खान और दौलत जादरान शामिल हैं। (वार्ता)