रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ajinkya Rahane appointes as the skipper of Kolkata Knight Riders
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 3 मार्च 2025 (16:55 IST)

कोलकाता नाइटराइडर्स ने बनाया अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान

Ajinkya Rahane
कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान और वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया है।केकेआर के मुख्य कार्यकारी वेंकी मैसूर आज यह घोषणा करते हुए कहा, “हमें अजिंक्य रहाणे जैसे किसी व्यक्ति को पाकर खुश है, जो एक नेतृत्‍वकर्ता के रूप में अपना अनुभव और परिपक्वता लाता है। इसके अलावा, वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए एक फ्रैचाइजी खिलाड़ी रहे हैं और उनमें बहुत सारे नेतृत्व गुण हैं। हमें भरोसा है कि वे खिताब के बचाव में अच्छा सहयोग करेंगे।”
टीम की कप्तानी को लेकर रहाणे ने कहा, “केकेआर टीम की अगुवाई करना सम्मान की बात है। यह आईपीएल में सबसे सफल फ्रैंचाइजी में से एक रही है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक उत्कृष्ट और संतुलित टीम है। मैं सभी के साथ काम करने और अपने खिताब का बचाव करने की चुनौती स्वीकार करने के लिए उत्साहित हूं।”उल्लेखनीय है कि केकेआर का इस सत्र में पहला मुकाबला 22 मार्च को घरेलु मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा।
ये भी पढ़ें
Champions Trophy में भारत का पलड़ा भारी लेकिन 1 बार ऑस्ट्रेलिया करा चुकी है घरेलू जमीन पर चुप