सेमीफाइनल में पहुंची एयर इंडिया की उड़ान
नई दिल्ली। कुंज शर्मा (43 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी और आदित्य कौशिक (101) के शानदार शतक से एयर इंडिया ने राय ब्वायज को मंगलवार को सात विकेट से पराजित कर 42वें अखिल भारतीय गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
यहां सेंट स्टीफंस मैदान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के इस मुकाबले में रॉय ब्वायज की टीम कुंज शर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने 38.1 ओवर में 184 रन पर लुढ़क गयी। रॉय ब्वायज की तरफ से साजिद मोहम्मद ने 69 गेंदों पर 57 रन और बॉबी यादव ने 86 गेंदों पर 68 रन बनाए। टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर नहीं खेल सका।
राय ब्वायज की टीम अपने चार विकेट 43 रन पर गंवा दिए थे जिसके बाद साजिद और बॉबी ने पांचवें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की। तेज गेंदबाज कुंज ने 7.1 ओवर में 43 रन पर छह विकेट और रौनक शर्मा ने 53 रन पर दो विकेट लिए।
एयर इंडिया ने 32 ओवर में तीन विकेट पर 185 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। आदित्य कौशिक ने 87 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 101 रन की मैच विजयी पारी खेली। हिमांशु अस्नोरा ने 64 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। एयर इंडिया का सेमीफाइनल में 11 जून को टेलीफंकन क्लब के साथ मुकाबला होगा।
कुंज शर्मा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष इंदर पाल मग्गो ने प्रदान किया। (वार्ता)