• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. After Virender Sehwag, Shane bonds wants to see Rohit vs Boult
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 जून 2021 (15:37 IST)

वीरू के बाद अब यह पूर्व कीवी गेंदबाज WTC फाइनल में देखना चाहता है 'बोल्ट बनाम रोहित' का मुकाबला

वीरू के बाद अब यह पूर्व कीवी गेंदबाज WTC फाइनल में देखना चाहता है 'बोल्ट बनाम रोहित' का मुकाबला - After Virender Sehwag, Shane bonds wants to see Rohit vs Boult
वेलिंगटन:न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने कहा है कि वह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बीच लड़ाई देखने को बहुत उत्सुक हैं।
 
बॉन्ड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स की ओर से मंगलवार को आयोजित वर्चुअल प्रेस वार्ता के दौरान ट्रेंट बोल्ट और रोहित शर्मा के बीच एक मजाकिया किस्सा साझा करते हुए बांड ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा, “ मुझे पता है कि इस आईपीएल सत्र के दौरान ट्रेंट बोल्ट गेंद को स्विंग करा रहे थे, सिर पर मार रहे थे और रोहित से कह रहे थे कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में यही होने वाला है। सच में उस वक्त वहां जो हो रहा था वह बहुत ही शानदार था। ”
 
 
उन्होंने कहा, “ मैं रोहित शर्मा को एक खिलाड़ी के रूप में पसंद करता हूं। मैं उन्हें लगभग मैथ्यू हेडन जैसी भूमिका में देखता हूं। जैसा कि उन्होंने श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ किया था, यह बहुत मुश्किल विकेट था और वह खुद को ऐसे पेश करते हैं जैसे वह क्रीज से बाहर आकर बहुत जल्दी स्कोर कर सकते हैं। वह उस शैली के खिलाड़ी हैं, जो कठिन परिस्थितियों में बहुत गतिशील हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं जो बहुत मुश्किल परिस्थितियों में भी खेल को दूसरी टीम से दूर ले जा सकते हैं, यहां तक कि अगर न्यूजीलैंड नई गेंद से गेंदबाजी भी करे तो। ”
 
 
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “ क्योंकि रोहित शीर्ष क्रम में खेलते हैं, इसलिए शुरुआत में ठोस गेंदों के जरिए न्यूजीलैंड फायदा उठा सकता है और रोहित को तंग कर सकता है, लेकिन रोहित की अच्छी बात यह है कि वह तेजी से स्कोर करते हैं और अगर आप तेजी से स्कोर कर सकते हैं और बोर्ड पर रन लगा सकते हैं तो यह गेंदबाजी आक्रमण पर दबाव डालता है, इसलिए मैं उस लड़ाई के लिए इंतजार नहीं कर सकता। ”

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि 18 जून से साउथम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का ट्रेंट बोल्ट की अंदर आती गेंदों को खेलना दिलचस्प मुकाबला होगा।
 
 
एक एजेंसी को दिए गए बयान में उन्होंने कहा था‘‘इसमें कोई शक नहीं कि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की जोड़ी भारतीयों के लिये काफी चुनौतियां पेश करेगी। वे दोनों तरीकों से गेंद को मूव कर सकते हैं और साझेदारी में गेंदबाजी करते हुए भी काफी शानदार हैं। ’’
 
दिलचस्प बात यह है कि शेन बॉंड और वीरेंद्र सहवाग भी जब जब आमने सामने आए हैं तो भी काफी दिलचस्प मुकाबला हुआ है। अपनी गति के लिए मशहूर शेन बॉंड ने कई बार सहवाग का विकेट लिया है वहीं कई बार सहवाग ने उनकी गेंदो पर खूब रन बनाए हैं। दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखा जाता था।
ये भी पढ़ें
WTC फाइनल से पहले केन विलियमसन का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज का ताज छिना, कोहली चौथे स्थान पर