गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Afghanistan reaches 4th spot in WCSL points table after whitewashing Ireland
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (19:46 IST)

WCSL के प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान टॉप 4 में शामिल, भारत और पाकिस्तान को पछाड़ा

WCSL के प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान टॉप 4 में शामिल, भारत और पाकिस्तान को पछाड़ा - Afghanistan reaches 4th spot in WCSL points table after whitewashing Ireland
अफगानिस्तान विश्व क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ रहा है। यह एशियाई क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर है। दिलचस्प बात यह है कि आईसीसी विश्वकप 2023 के क्वालिफिकेशन के लिए शुरु हुई विश्वकप सुपर लीग सीरीज में वह भारत और पाकिस्तान से भी आगे निकल गया है।
 
विश्वकप सुपर लीग सीरीज के अंतर्गत अफगानिस्तान ने अपनी पहली सीरीज आयरलैंड के खिलाफ खेली और तीनों वनडे मैच जीतकर यह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। तीनों वनडे मैच अबू धाबी में खेले गए थे। 
 
अफगानिस्तान अब इस अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।वैसे तो दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज बांग्लादेश और इंग्लैंड के भी उतने ही (30) अंक है जितने अफगानिस्तान के हैं पर बेहतर रन रेट के कारण यह दोनों टीमें आगे हैं।
 
अफगानिस्तान से नीचे वह टीमें हैं जो काफी लंबे समय से वनडे क्रिकेट खेल रही हैं। पांचवे पायदान पर पाकिस्तान है जो जिम्मबाब्वे को 2-1 से हरा पाया है , जो इस अंक तालिका में छठवें स्थान पर है। सातवें स्थान पर आयरलैंड है जो 6 मैचों में से मात्र एक वनडे जीत पाया है।
 
इसके बाद भारत आठवें स्थान पर है क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया से 1-2 से वनडे सीरीज हारा था। हालांकि भारत अगर क्वालिफाई भी नहीं होता है तो भी मेजबान देश होने के नाते वह स्वत ही क्वालिफाई हो जाएगा। नवीं रैंक पर है वेस्टइंडीज जो अभी बांग्लादेश के हाथों 0-3 से वनडे सीरीज हारी है।

न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक इस सीरीज में अपना एक भी मैच नहीं खेला है इसलिए वह अंकतालिका का हिस्सा भी नहीं बन पाई हैं।(वेबदुनिया डेस्क)