रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Afghanistan fan kisses Hardik Pandya after winning six against Pakistan
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अगस्त 2022 (15:40 IST)

छक्का मारने के तुरंत बाद ही अफगानी फैन ने हार्दिक को चूम लिया, वीडियो हुआ वायरल

छक्का मारने के तुरंत बाद ही अफगानी फैन ने हार्दिक को चूम लिया, वीडियो हुआ वायरल - Afghanistan fan kisses Hardik Pandya after winning six against Pakistan
दबाव के हालात में हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत ने एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया।

हार्दिक ने पहले गेंदबाजी में अपनी उपयोगिता साबित करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये जिसके दम पर भारत ने पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 147 रन पर समेट दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंद में नाबाद 33 रन बनाये और रविंद्र जडेजा (29 गेंद में 35 रन) के साथ 52 रन की साझेदारी करके भारत को जीत दिलाई।

मैच खत्म होने के तुरंत बाद एक अफगानिस्तानी फैन ने हार्दिक पांड्या को चूम लिया। हालांकि यह अफगानिस्तानी फैन मैदान में नहीं बल्कि अफगानिस्तान के ही किसी इलाके में अपने दोस्तों के साथ टीवी देख रहा था। जैसे ही मैच खत्म हुआ यह टीवी स्क्रीन के पास आया और इसने हार्दिक पांड्या को स्क्रीन पर चूम लिया। इसे देख उसके दोस्त हंसने लग गए।
हारिस रऊफ के डाले 19वें ओवर में पंड्या के तीन चौकों ने मैच का पासा पलट दिया । भारत को आखिरी तीन गेंद में छह रन की जरूरत थी और हार्दिक ने बायें हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को छक्का लगाकर दो गेंद बाकी रहते भारत को जीत दिलाई।

इससे पहले भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया । केएल राहुल खाता भी नहीं खोल सके जबकि कप्तान रोहित शर्मा 18 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए । विराट कोहली ने 34 गेंद में 35 रन बनाये लेकिन बड़ी पारी की ओर बढते हुए वह गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए।

पाकिस्तान के लिये पदार्पण कर रहे नसीम शाह ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया । एक समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 89 रन हो गया था जिसके बाद जडेजा और पंड्या ने जिम्मा संभाला।

इससे पहले भुवनेश्वर कुमार और पंड्या की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 147 रन पर आउट कर दिया।भारतीय कप्तान रोहित नें टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसे भुवनेश्वर और हार्दिक की अगुवाई में गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया।

अफगानिस्तान टीम ने भी की थी बड़ी जीत से एशिया कप की शुरुआत

अफगानिस्तान ने एशिया कप के मुख्य चरण के शुरुआती टी-20 मुकाबले में शनिवार को  श्रीलंका को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अफगानिस्तान ने जीत के मिले 106 रन के लक्ष्य को 10.1 ओवर में हासिल कर लिया था। टीम के लिए बाद रहमानउल्लाह गुरबाज ने 40 और हजरतउल्लाह जजई ने नाबाद 37 रन बनाए थे।

पहले मैच में बड़ी जीत के बाद अब अफगानिस्तान टीम की अंतिम 4 में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। अगर टीम बांग्लादेश को भी हरा देती है तो वह अपने ग्रुप की शीर्ष टीम रहेगी। अफगानिस्तान ने साल 2018 में भारत के खिलाफ मैच को टाई करा कर छोड़ा था।
ये भी पढ़ें
राष्ट्रीय खेल पुरुस्कारों के लिए इस तारीख के बाद नहीं स्वीकारे जाएंगे आवेदन