गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Afghanistan defeats Pakistan second time in a trot to script history
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मार्च 2023 (14:32 IST)

7 विकेटों से पाकिस्तान को रौंदकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, सीरीज में ली 2-0 से अजेय बढ़त

7 विकेटों से पाकिस्तान को रौंदकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, सीरीज में ली 2-0 से अजेय बढ़त - Afghanistan defeats Pakistan second time in a trot to script history
अफगानिस्तान ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ‘नये लुक’ वाली पाकिस्तान टीम को एक गेंद रहते सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।
यह पहली बार है जब अफगानिस्तान ने शीर्ष छह रैंकिंग की एक आईसीसी टीम के खिलाफ श्रृंखला जीती हो।पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन कम अनुभवी शीर्ष क्रम ने फिर निराश किया। पर उसके लिये इमाद वसीम ने 57 गेंद में नाबाद 64 रन की पारी खेली और कप्तान शादाब खान ने 32 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 130 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
इसके बाद अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज (44 रन) और इब्राहिम जदरान (38 रन) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अहम योगदान किये। नजीबुल्लाह जदरान ने नाबाद 23 और मोहम्मद नबी ने नाबाद 14 रन बनाकर अपनी टीम को एक गेंद रहते तीन विकेट पर 133 रन बनाकर जीत दिलायी। अफगानिस्तान को अंतिम दो ओवर में 22 रन की दरकार थी। 19वें ओवर में नजीबुल्लाह और नबी ने नसीम शाह पर एक एक छक्का लगाया जिससे इसमें 17 रन बने और पाकिस्तान की उम्मीद भी टूट गयी।अफगानिस्तान ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर छह विकेट की यादगार जीत दर्ज की थी।तीसरा टी20 मैच सोमवार को खेला जाएगा।
गौरतलब है कि यह पाकिस्तान की दूसरे दर्जे की टीम है जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं है लेकिन पाकिस्तान अफगानिस्तान से 0-2 से पीछे होगी ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था। टीम में सिर्फ 2 ही अनुभवी खिलाड़ी है जिनका नाम है शादाब खान और तेज गेंदबाज नसीम शाह। विकेट के पीछे की जिम्मेदारी मोइन खान के बेटे आजम खान ने संभाली है।
ये भी पढ़ें
BCCI Central Contract में इस खिलाड़ी का हुआ प्रमोशन और इनका हुआ डिमोशन, यह हुए बाहर