• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shaheen Shah Afridi sits atops ODI bowlers as Babar Azam reclaims top batting rank
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (10:30 IST)

पाकिस्तान क्रिकेट के अच्छे दिन, शाहीन और बाबर वनडे रैंकिंग में नंबर वन

दुनिया के नंबर वन एकदिवसीय गेंदबाज बने शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट के अच्छे दिन, शाहीन और बाबर वनडे रैंकिंग में नंबर वन - Shaheen Shah Afridi sits atops ODI bowlers as Babar Azam reclaims top batting rank
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी 696 अंक के साथ एकदिवसीय रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं, वहीं बाबर आजम बल्लेबाजी में शीर्षक्रम पर बने हुए हैं।

अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 12.62 की औसत से आठ विकेट लिए थे। यह दूसरी बार है जब वह एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने हैं। इससे पहले वह एकदिवसीय विश्वकप 2023 के दौरान भी कुछ दिनों के लिए शीर्ष पर काबिज हुए थे। राशिद खान 687 अंक के साथ अब नंबर दो जबकि केशव महाराज 674 अंक के साथ नंबर तीन पर आ गए हैं। वहीं चौथे स्थान पर भारत के कुलदीप यादव 665 अंक के काबित है।
सीरीज में 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले हारिस रउफ 14 स्थानों के छलांग के साथ 13वें नंबर पर आ गए हैं, जबकि नसीम शाह भी इतने ही स्थानों के छलांग के साथ 55वें नंबर पर हैं। बल्लेबाज़ी में बाबर के बाद रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के भारतीय तिकड़ी का नंबर आता है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टी-20 के बाद शतकवीर संजू सैमसन 27 स्थानों की छलांग के बाद 39वें स्थान पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने वाले फिल सॉल्ट अब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरे स्थान पर हैं।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
360 डिग्री आक्रमण के तरीके से मिली जीत, कप्तान सूर्या ने दिया बयान