गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Afghanistan bounces back and piles up three hundred runs against Pakistan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (19:09 IST)

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए 300 रन, गुरबाज ने जड़े 151 रन

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए 300 रन, गुरबाज ने जड़े 151 रन - Afghanistan bounces back and piles up three hundred runs against Pakistan
PAKvsAFG अफगानिस्तान ने पहले वनडे के ठीक विपरीत अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट खोकर 300 रन बनाए। पहले वनडे में धारदार गेंदबाजी कर चुके पाकिस्तान के गेंदबाज को पहला विकेट 40वें ओवर में मिला।

पहल विकेट के लिए रहमतुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच 227 रनों की साझेदारी हुई। विकेटकीपर रहमतुल्लाह गुरबाज पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने 151 गेंदो में 151 रन बनाए।
पहला विकेट पाने के बाद पाकिस्तान ने जरूर वापसी की और अंतिम 10 ओवरों में अफगानिस्तान को सिर्फ 70 रन बनाने दिए लेकिन उसे 300 रन बनाने से नहीं रोक पाया। पाकिस्तान अगर इस मैच को जीत जाती है तो ना केवल सीरीज में 2-0 की बढ़त ले लेगी बल्कि एकदिवसीय रैंकिंग में भी नंबर 1 हो जाएगी।
ये भी पढ़ें
FIDE World Cup Final में पहुंचकर अच्छा लगा प्रज्ञानानंदा को, अब लोग शतरंज के बारे में बात करेंगे