• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Adidas India becomes the offical Kit sponsor of Indian team for next five years
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 मई 2023 (16:01 IST)

Adidas India बना भारतीय टीम का किट प्रायोजक, बोर्ड ने रीलीज किया शानदार टीजर (Video)

Adidas India बना भारतीय टीम का किट प्रायोजक, बोर्ड ने रीलीज किया शानदार टीजर (Video) - Adidas India becomes the offical Kit sponsor of Indian team for next five years
BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की आधिकारिक किट के रूप में ग्लोबल स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड Adidas  के साथ हाथ मिलाया। भारतीय खिलाड़ी अब तीन धारियों में नजर आएंगे चाहे वह पुरुष क्रिकेट टीम हो या महिला टीम या U-19 नेशनल क्रिकेट टीम। इस एडिडास किट का डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून को लंदन के ओवल ग्राउंड में होगा जहां भारतीय खिलाडी एडिडास की तीन धारियों वाली जर्सी में खेलते दिखाई देंगे। BCCI और Adidas के बीच यह डील लगभग पांच सालों की मानी जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को घोषणा कर बताया कि एडिडास भारतीय टीम का नया किट प्रायोजक होगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और वैश्विक स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड एडिडास ने मंगलवार को भारतीय टीमों के किट प्रायोजक के रूप में एक नयी साझेदारी की घोषणा की।मार्च 2028 तक चलने वाले इस अनुबंध के तहत एडिडास खेल के सभी प्रारूपों में भारतीय टीम की जर्सी एवं अन्य किट तैयार करेगा। एडिडास पुरुषों, महिलाओं और युवा टीमों सहित बीसीसीआई के लिये सभी मैच, प्रशिक्षण और यात्रा वस्त्रों के लिये एकमात्र आपूर्तिकर्ता भी होगा।


बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस साझेदारी पर कहा, "हम क्रिकेट के खेल को विकसित करने में मदद करने के लिये प्रतिबद्ध हैं और इस यात्रा में दुनिया के अग्रणी स्पोर्ट्सवियर ब्रांडों में से एक, एडिडास के साथ साझेदारी करने के लिये अधिक उत्साहित नहीं हो सकते।"बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ''किट प्रायोजक के रूप में @adidas के साथ @BCCI की साझेदारी की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुनिया के अग्रणी स्पोर्ट्सवियर ब्रांडों में से एक के साथ साझेदारी करने के लिए इससे ज्यादा उत्साहित नहीं हो सकते। एडिडास में आपका स्वागत है।”

बीसीसीआई और एडिडास के बीच यह अनुबंध जून 2023 से शुरू होगा। सात जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम एडिडास की जर्सी में नज़र आयेगी।एडिडास के सीईओ ब्योर्न गुल्डेन ने कहा, "हमें बीसीसीआई और भारत की सबसे प्रतिष्ठित टीम, भारतीय टीम के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। क्रिकेट भारत में सबसे महत्वपूर्ण खेल है, और हमारे लिये यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम इसमें दिखाई दें और इसमें निवेश करें। हम बीसीसीआई से बेहतर भागीदार नहीं मिल सकता था। मेरा मानना ​​है कि भारत अगले दशकों के लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाला खेल बाजार होगा। हम भारत में सर्वश्रेष्ठ खेल ब्रांड बनने के लिये अपनी टीम का समर्थन करने के लिये बहुत प्रतिबद्ध हैं।"पुरुषों और महिलाओं की सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के अलावा एडिडास भारत-ए, भारत-बी और भारत अंडर-19 टीमों को भी किट प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें
IPL 2023 में घुटने की चोट से जूझते रहे माही फिर भी 12वीं बार चेन्नई को पहुंचा दिया प्लेऑफ में