1427 रन! 6 में से 2 दोहरे शतक, बल्लेबाजों का रिकॉर्डतोड़ टेस्ट हुआ ड्रॉ
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान टेस्ट हुआ ड्रा
AFGvsZIM अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के ऐतिहासिक रिकार्डो के साथ सोमवार को ड्रा हो गया।अफगानिस्तान ने कल के तीन विकेट पर 515 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। अफगानिस्तान का चौथा विकेट 639 के स्कोर पर अफसर जजाई (113) के रूप में गिरा।
इस दौरान कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी ने भी अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया। शहीदी ने 474 गेंदों में 21 चौके लगाते हुये (246) रन बनाये। उन्हें ब्रायन बेनेट ने आउट किया। शाहीदुल्लाह (29) रन बनाकर आउट हुये।
इसके बाद अफगानिस्तान की पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह ढ़ह गई। अफगानिस्तान ने 197 ओवरो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 699 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर 113 रनों की बढ़त हासिल की।यह अफगानिस्तान के टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था।
जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट ने पांच विकेट लिये। शान विलियम को दो विकेट मिले। ब्लेसिंग मुजारबानी, ट्रेवर ग्वांडु और न्यूमैन न्यामुरी ने एक-एक विकेट लिया।इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने 34 ओवर में बेन करन (41), जॉयलॉर्ड गंबी (24), शॉन विलियम्स (नाबाद 35) और क्रेग एर्विन (नाबाद 22) के योगदान से चार विकेट पर 142 रन बनाये।
अफगानिस्तान की ओर से जहीर खान ने दो और ए एम गजनफर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।जिम्बाब्वे ने पहली पारी में शॉन विलियम्स (154), कप्तान क्रेग एर्विन (104) और ब्रायन बेनेट (नाबाद 110) रनों की पारी के दम पर 586 रनों का रिकार्ड स्कोर बनाया था। यह जिम्बाब्वे के टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था।
इस टेस्ट मैच में 1427 रन बने और कुल 6 शतक आए जिसमें से 2 दोहरे शतक लगे। दोनों ही टीम के कप्तानों ने कम से कम शतक लगाया।