Last Modified: कराची (एजेंसी) ,
रविवार, 5 अगस्त 2007 (15:57 IST)
6 महीने के अनुबंध पर हस्ताक्षर
शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी सहित आठ क्रिकेटरों ने पीसीबी के छः महीने के केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए। इसके साथ ही पाकिस्तान के कई सितारा खिलाड़ियों के इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में शामिल होने की अफवाहें गलत साबित हो गईं।
यूँ तो पीसीबी ने अपने नए अनुबंध में कुल 20 क्रिकेटरों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा है। लेकिन शेष 12 खिलाड़ियों के अगले कुछ दिनों में इस पर हस्ताक्षर कर देने की उम्मीद है।
पीसीबी पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से गैर मान्यता प्राप्त किसी भी टूर्नामेंट में अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत नहीं देगा।
पीसीबी के नए अनुबंध के नियमों में भी स्पष्ट कर दिया गया है कि अनुबंधित खिलाडियों को किसी पैशेवर लीग में शिरकत करने से पहले बोर्ड से इजाजत लेनी होगी। पाकिस्तान के सात वर्तमान खिलाड़ियों को एस्सेल समूह की आईसीएल में शामिल होने का न्यौता मिला है।
पीसीबी के संवाद और विपणन निदेशक एहसान मलिक ने क्रिकइंफो 'वेबसाइट से कहा- नए अनुबंध पर अख्तर ने सबसे पहले हस्ताक्षर किए। इस अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य सात खिलाड़ियों में शोएब मलिक. उमर गुल और सलमान बट्ट भी शामिल हैं।
पीसीबी ने खिलाड़ियों के साथ बैठक कर उन्हें नए अनुबंध के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ-साथ उनकी शंकाओं का समाधान करने का आश्वासन दिया था।
उन्होंने कहा- हमने खिलाड़ियों को अनुबंध पर विचार करने के लिए तीन-चार दिन का समय दिया। लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने उस पर तुंरत हस्ताक्षर कर दिए। छः महीने के इस अनुबंध की समाप्ति के बाद आगामी जनवरी से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एक वर्ष के लिए अनुबंधित किया जाएगा।