• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

6 साल की उम्र में 6 विकेट

6 साल की उम्र में 6 विकेट -
मुशीर खान ने 6 बरस 10 माह की उम्र में अंडर 14 जाइल्स शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में पदार्पण करते हुए छह विकेट चटकाए, जिससे उनकी टीम अंजुमन आई इस्लामिया अलाना अंग्रेजी माध्यम स्कूल ने पारी और 40 रन की जीत दर्ज की। मुशीर ऐसा कारनामा करने वाला सबसे युवा क्रिकेटर बन गया हैं।

मुशीर अपनी टीम की पहली पारी के 233 रन के स्कोर में सिर्फ तीन रन बना पाए थे और उन्हें विरोधी टीम की पहली पारी में कोई विकेट भी नहीं मिला लेकिन आज बाएं हाथ के इस स्पिनर ने दूसरी पारी में आठ ओवर में 11 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जिससे शैलेंद्र एजुकेशन सोसाइटी की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 28 रन पर ढेर हो गई।

यह ऑलराउंडर शहर के इस प्रतिष्ठित अंतर स्कूल टूर्नामेंट में खेलने वाला सबसे युवा खिलाड़ी है। सचिन तेंडुलकर ने 8 साल की उम्र से क्रिकेट के मैदान में अपना नाम चमकाना शुरु कर दिया था।

मुनीर के पिता भी राज्य स्पर्धा तक क्रिकेट खेले हैं लेकिन अब वे अपने बेटे को कोचिंग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुनीर की क्रिकेट दीवानगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह रात को सोते वक्त भी अपने साथ क्रिकेट का बल्ला और गेंद लेकर सोता है। क्रिकेट का शौक उसे तीन साल की उम्र से ही लग गया था, जब वह प्लास्टिक की गेंद से क्रिकेट खेला करता था।

मुनीर ने कहा कि उसके आदर्श डेनियल विटोरी हैं लेकिन वह सचिन तेंडुलकर जैसा क्रिकेटर बनना चाहता है। इसके लिए वह रोजाना एक से दो घंटे तक गेंदबाजी का अभ्यास करता रहता है। सनद रहे कि मुनीर का बड़ा भाई सरफराज खान भी 12 साल की उम्र में 439 रनों की विश्व रिकॉर्ड बना चुका है। (वेबदुनिया/भाषा)