मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. 21 सितंबर से शुरू होगा बीसीसीआई का घरेलू सत्र
Written By वार्ता

21 सितंबर से शुरू होगा बीसीसीआई का घरेलू सत्र

BCCI, cricket, domestic cricket | 21 सितंबर से शुरू होगा बीसीसीआई का घरेलू सत्र
FILE
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी, जो 21 सितंबर से जयपुर में ईरानी ट्रॉफी के साथ शुरू होगा। रणजी ट्रॉफी संशोधित प्रारूप के साथ 2 नवंबर से शुरू होगी।

ईरानी ट्रॉफी के बाद अक्टूबर में सीमित ओवर के टूर्नामेंट एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी और अंतरक्षेत्रीय टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का आयोजन होगा। रणजी ट्रॉफी के लिए 27 टीमों को 9-9 के तीन ग्रुप में बांटा गया है। मौजूदा चैंपियन राजस्थान को ग्रुप-ए में रखा गया है।

ग्रुप-ए में राजस्थान के अलावा मुंबई, हैदराबाद, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, रेलवे, बंगाल, पंजाब और गुजरात को रखा गया है। इनमें से मुंबई, हैदराबाद और मध्य प्रदेश ने पिछले सत्र में नाकआउट के लिए क्वालीफाई किया था।

ग्रुप-बी में गत उपविजेता तमिलनाडु, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, दिल्ली, बड़ौदा और ओडिशा को रखा गया है। हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें पिछले सत्र में नाकआउट में पहुंची थीं। ग्रुप-सी में उन 9 टीमों को रखा गया है, जो पिछले सत्र प्लेट लीग में खेली।

रणजी ट्रॉफी के बाद सीमित ओवर के कार्पोरेट कप और ईरानी कप का आयोजन होगा। अगले साल से ईरानी कप रणजी ट्रॉफी के बाद खेला जाएगा। सत्र के अंत में सीमित ओवर के टूर्नामेंट विजय हजारे और देवधर ट्रॉफी का आयोजन होगा, जबकि सत्र का समापन ट्वेंटी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से होगा।

पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने रणजी ट्रॉफी को आकर्षक बनाने के लिए इसके प्रारूप में बदलाव की सिफारिश की थी, जिसे कार्य समिति ने मान लिया था। साथ ही सीमित ओवर के मैचों में प्रति ओवर दो बाउंसर फेंकने और एक गेंदबाज को अधिकतम 12 ओवर फेंकने की अनुमति को भी मंजूर किया गया था।

रणजी ट्रॉफी के लिए ग्रुप इस प्रकार हैं : ग्रुप-ए : राजस्थान, मुंबई, हैदराबाद, मध्य प्रदेश. सौराष्ट्र, रेलवे, बंगाल, पंजाब और गुजरात।

गुप-बी : तमिलनाडु, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, दिल्ली, बड़ौदा और ओडिशा।

ग्रुप-सी : हिमाचल प्रदेश, केरल, आंध्र प्रदेश, सेना, त्रिपुरा, गोवा, झारखंड, जम्मू एवं कश्मीर और असम। (वार्ता)