200 रन और जोड़ना चाहते हैं हम-कोलिंगवुड
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज पॉल कोलिंगवुड ने कहा है कि उनकी टीम कम से कम 200 रन और जोड़ना चाहेगी।कोलिंगवुड ने तीसरे दिन की खेल समाप्ति के बाद कहा हम रविवार का ज्यादा से ज्यादा देर समय क्रीज पर बिताना चाहते हैं, ताकि टीम के स्कोर में 100 या 200 रन और जुड़ सके। जब उनसे पूछा गया कि इस विकेट पर कितने रनों का लक्ष्य भारत की पहुँच से बाहर रहेगा तो उन्होंने तपाक से कहा सात सौ रन। उन्होंने कहा यह अभी तक का संतोषदायक प्रदर्शन रहा है। भारत पर बहुत अधिक दबाव होगा। कोलिंगवुड साठ रन बनाकर और एंड्रयू स्ट्रॉस 73 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर क्रीज पर डटे हुए हैं।कोलिंगवुड ने कहा जिस तरह से स्ट्रॉस ने बल्लेबाजी की, वह अन्य खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण है। विकेट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा पिच धीरे-धीरे टूट रही है। हम जब दोबारा गेंदबाजी करेंगे, तब रिवर्स स्विंग महत्वपूर्ण होगी।