• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. हरभजन के साथ लूट, चोर कीमती सामान ले उड़े
Written By WD
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 12 दिसंबर 2011 (21:20 IST)

हरभजन के साथ लूट, चोर कीमती सामान ले उड़े

Harbhajan Singh | हरभजन के साथ लूट, चोर कीमती सामान ले उड़े
FILE
भारत में एक कहावत मशहूर है - 'जब इनसान के बुरे दिन आते हैं तो ऊंट पर बैठे आदमी को भी कुत्ता काट जाता है।' कुछ ऐसे ही हालात का शिकार पूर्व स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह हो रहे हैं। टीम से बाहर होने का दर्द झेल रहे हरभजन को आज चोरों ने भी लूट लिया।

फिटनेस की समस्या से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें 18 दिन मैदान से बाहर रहने की सलाह दी थी। यह बात 6 दिसम्बर की है और उन्होंने कहा था कि वे बेंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के फिजियो नितिन पटेल की देखरेख में अपनी चोट और फिटनेस दुरुस्त करेंगे लेकिन इसी बीच उनके साथ एक और दुर्घटना हो गई और वे लूट के शिकार हो गए।

आप इसे हरभजन का बुरा वक्त ही कहेंगे कि पहले ही वे टीम से बाहर होने का गम मना रहे थे और चोरों ने उनके इस गम को और बढ़ा दिया। 12 दिसम्बर को भज्जी के साथ यह लूटपाट की घटना तब हुई, जब वे दिल्ली आ रहे थे।

करनाल के पास सड़क पर हुई इस लूट में चोर उनका पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस ले गए तो ले ही गए साथ ही साथ उनकी महंगी कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर गए।

दरसअसल हरभजन सिंह और उसके दोस्त शाम को कार से दिल्ली आ रहे थे, जब करनाल के पास मधुबन में वे लुट गए। हरभजन ने कहा 'मैं और मेरे दोस्त मधुबन पुलिस अकादमी के पास कैफे कॉफी-डे में काफी पीने उतरे थे। मैने अपनी कार (फोर्ड एंडेवर) में ताला लगाया और कॉफी लेने गया। पांच मिनट बाद लौटा तो मेरी कार की खिड़की टूटी हुई थी और मेरा बैग गायब था, जिसमें मेरा कीमती सामान था।

हरभजन के अनुसार मेरा पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और 10 क्रेडिट कार्ड चोरी चले गए। इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और क्रेडिट कार्ड फ्रीज करा दिए हैं। (वेबदुनिया/भाषा)