• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: कोलकाता , शुक्रवार, 9 अप्रैल 2010 (00:59 IST)

सौरव गांगुली का खेलना संदिग्ध

सौरव गांगुली का खेलना संदिग्ध -
FILE
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली का टखने की चोट के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध हो गया है।

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बुधवार को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले गांगुली को इस मैच के दौरान टखने में चोट आई थी। इस सिलसिले में उनका एमआरआई स्कैन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी है। टीम बेंगलुरु के लिए रवाना हो चुकी है और गांगुली को अब भी दर्द महसूस हो रहा है।

गांगुली ने बुधवार को टीम को विस्फोटक शुरुआत देने के साथ 58 रन बनाए थे और क्षेत्ररक्षण के दौरान दौ कैच लपकने के साथ एक खिलाड़ी को रनआउट भी किया था। इस मैच में उनकी कप्तानी की भी काफी तारीफ हुई थी। (वार्ता)