• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. सोहेल ने इंतिखाब पर उठाए सवाल
Written By भाषा

सोहेल ने इंतिखाब पर उठाए सवाल

Pakistan Champions Trophy Semifinal | सोहेल ने इंतिखाब पर उठाए सवाल
चैम्पियन्स ट्रॉफी सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद ‘बलि के बकरे’ तलाशने की कवायद शुरू हो गई है। पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने कोच इंतिखाब आलम की भूमिका और योगदान पर सवाल उठाए हैं।

सोहेल ने कहा मैं न्यूजीलैंड की पारी के दौरान रणनीति मसलन फील्ड प्लेसमेंट और गेंदबाजी बदलाव देखकर स्तब्ध रह गया। उन्होंने कहा यदि मैदान पर गलतियाँ हुईं और कप्तान की समझ में नहीं आ रहा था तो बाहर बैठे कोच सहयोगी स्टाफ को संदेश भिजवाना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि सहयोगी स्टाफ क्या कर रहा था। आजकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे हालात में कोच और सहयोगी स्टाफ कप्तान और खिलाड़ियों की मदद करते हैं। हमारे सहयोगी स्टाफ ने हालाँकि जरूरत के समय ऐसा कुछ नहीं किया।

सोहेल ने कहा हमें 50 रन और बनाना चाहिए थे, लेकिन सही रणनीति होने पर 233 का स्कोर भी बचाया जा सकता था।

पूर्व कप्तान मोईन खान ने कहा कि यूनुस ने पिच को भाँपने में गलती की। उन्होंने कहा टॉस के समय यूनुस ने जब कहा कि 200 से 225 का स्कोर अच्छा होगा तो मैं हैरान रह गया। उनकी बॉडी लैंग्वेज भी सही नहीं थी। हम उस मैच में हार गए, जिसमें हमारा पलड़ा भारी माना जा रहा था। यह दुःखद है।