• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: जयपुर , सोमवार, 12 अप्रैल 2010 (01:25 IST)

सेमीफाइनल में पहुँचकर सुकून मिला:सचिन

सेमीफाइनल में पहुँचकर सुकून मिला:सचिन -
PTI
मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने आईपीएल-3 में राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँचने पर सुकून जताया।

'मैन ऑफ द मैच' सचिन ने मैच के बाद कहा कि यह टीम प्रयास की जीत है। हमारे गेंदबाजों, बल्लेबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने कमाल का प्रदर्शन किया। हमें जीत की जरूरत थी और हमने ऐसा कर दिखाया।

उन्होंने कहा कि 170 से ज्यादा का स्कोर इस विकेट पर काफी अच्छा था। 15वें ओवर तक हम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे लेकिन मुझे पता था कि एक दो बड़े ओवर हमें हमारी मंजिल तक पहुँचा देंगे और बाद हमने ऐसा ही किया।

हालाँकि हमने शुरू में जल्दी जल्दी विकेट गँवा दिए थे लेकिन बाद में मैंने और जेपी डुमिनी ने टीम को संभाला। सचिन ने तेज गेंदबाज जहीर खान की तारीफ करते हुए कहा कि जहीर ने पहला स्पेल शानदार डाला और हमारी जीत की नींव रख दी।

यह पूछने पर कि आपने जब जब 50 रन से ज्यादा बनाए हैं, मुंबई इंडियंस जीती है? इस पर सचिन ने कहा कि मैं आगे भी ऐसा करना जारी रखना चाहूँगा ताकि हमारी टीम जीतती रहे। (वार्ता)